Malpua Recipe: इस विश्वकर्मा पूजा प्रसाद में चढ़ाएं मालपुआ, यहां देखें रेसिपी
Malpua Recipe: अगर आप भी इस विश्वकर्मा पूजा में कुछ मीठा बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो आप मालपुआ बना सकती हैं. इस लेख में मालपुआ बनाने की आसान रेसिपी दी जा रही है.
By Tanvi | September 13, 2024 2:38 PM
Malpua Recipe: हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा का त्योहार 17 अगस्त को मनाया जाएगा. शिल्पकला और शिल्पों को समर्पित इस त्योहार में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. इस त्योहार में सभी मशीनों चाहे उसका इस्तेमाल कारखानों में हो रहा हो या उद्योगों में सबकी पूजा की जाती है. पूजा के दौरान प्रसाद में कुछ मीठा चढ़ाने का रिवाज भी बहुत पुराना है. आमतौर पर विश्वकर्मा पूजा में मीठे के रूप में लड्डू चढ़ाया जाता है, लेकिन कई लोग प्रसाद में कुछ अलग प्रकार का मीठा रखना भी पसंद करते हैं. अगर आप भी इस विश्वकर्मा पूजा में कुछ मीठा बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो आप मालपुआ बना सकती हैं. इस लेख में मालपुआ बनाने की आसान रेसिपी दी जा रही है.