Mango Coconut Ladoo Recipe: आम और नारियल से बनाएं ये झटपट स्वादिष्ट मिठाई | मैंगो कोकोनट लड्डू रेसिपी
Mango Coconut Ladoo Recipe: आम और नारियल से बनाएं स्वादिष्ट मैंगो कोकोनट लड्डू, जानें झटपट रेसिपी जो बच्चों और बड़ों दोनों को आएगी पसंद.
By Pratishtha Pawar | June 17, 2025 4:07 PM
Mango Coconut Ladoo Recipe: गर्मियों में आम का स्वाद हर किसी को भाता है और जब इसी आम का मेल नारियल के साथ हो तो स्वाद दोगुना हो जाता है. मैंगो कोकोनट लड्डू एक ऐसी ही टेस्टी और आसान मिठाई है जिसे आप किसी भी त्योहार या खास मौके पर बना सकते हैं. खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए ज्यादा मेहनत या सामग्री की जरूरत नहीं होती. ये लड्डू बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं. अगर आप कुछ नया और झटपट बनने वाला मीठा ट्राय करना चाहते हैं, तो मैंगो कोकोनट लड्डू जरूर बनाएं.