Mango Custard Recipe: डिनर में चाहिए कुछ मीठा, बनाएं रसीले आमों से ठंडी-ठंडी मैंगो कस्टर्ड
Mango Custard Recipe: आज हम आपको इस लेख में मैंगो से केक और आइसक्रीम नहीं, बल्कि इससे ठंडी-ठंडी मैंगो कस्टर्ड की रेसिपी के बारे में बताएंगे. जो खाने में बहुत टेस्टी और लाजवाब लगती हैं.
By Priya Gupta | July 9, 2025 1:23 PM
Mango Custard Recipe: आम से आज तक आपने केक और आइसक्रीम बनाया और खाया होगा, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में आम से कस्टर्ड बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये एक ऐसी डिश है जो आम की मिठास और कस्टर्ड की मलाईदार बनावट से बनती हैं. देखने में ये रंग-बिरंगी, खाने में ठंडी और स्वाद में लाजवाब होती हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की पसंद बन जाती है. इसकी खासियत ये हैं कि इसे बनाना भी बहुत आसान है. चाहे कोई पार्टी हो, परिवार के साथ बैठकर डिनर या सिर्फ कुछ मीठा खाने का मन, ये हर मौके के लिए बेस्ट है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से मैंगो कस्टर्ड बनाने के बारे में अच्छे से.