Mango Recipe: एक ग्लास में पाएं स्वाद का ठंडक का मेल, ट्राई करें गर्मियों की हिट रेसिपी

Mango Recipe: आम का सीजन हो और आम की टेस्टी रेसिपी मिल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. गर्मी में अक्सर बच्चे भी कुछ ठंडा पीने की जिद करते हैं. ऐसे में आप घर पर ये मैंगो स्मूदी बना सकते हैं. इसे बच्चे से लेकर बड़े सभी चाव से सेवन करते हैं.

By Sweta Vaidya | April 17, 2025 9:45 AM
feature

Mango Recipe: गर्मियों का सीजन अब स्टार्ट हो चुका है और इस मौसम को कोई चीज अगर बेहतर बनाती है तो वह है फलों का राजा आम. आम को लोग कई तरह से सेवन करते हैं. कच्चे और पके आम से कई तरह के रेसिपी बनाई जाती है. गर्मी में अक्सर कुछ ठंडा सेवन करने का मन करता है और अगर आम से बना कोई डिश मिल जाए तो मजा और बढ़ जाता है. अगर आप भी ऐसी ही रेसिपी की तालाश में हैं तो आप ये मैंगो स्मूदी बना सकते हैं.

मैंगो स्मूदी बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Mango Smoothie)

  • आम- 2-3 पके हुए 
  • दही- आधा कप 
  • चीनी- 3-4 बड़े चम्मच 
  • आइस क्यूब- 5-6 
  • शहद
  • पानी 

रेसिपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Shikanji Recipe: गर्मी में रहे रिफ्रेश, हर घूंट में होगा ताजगी का एहसास इस रेसिपी के साथ

मैंगो स्मूदी बनाने का आसान तरीका ( How to make Mango Smoothie)

  • मैंगो स्मूदी बनाना बहुत ही आसान है और ये काफी जल्दी रेडी भी हो जाता है.
  • इसे बनाने के लिए आप पहले पके हुए आम को अच्छे से धो लें. अब इस पके हुए आम को बारीक काट लें. कोशिश करें कि मीठे आम का ही इस्तेमाल करें. इसे आप मिक्सी में स्मूथ पेस्ट बना लें. ध्यान दें कि आम के छोटे टुकड़े नहीं होने चाहिए. 
  • अब इसमें दही, 1 -2 आइस क्यूब और चीनी को डाल कर मिक्सी को कुछ देर के लिए चलाएं जब तक ये अच्छे से मिक्स न हो जाए. ताजी दही का ही इस्तेमाल करें. अगर मिश्रण ज्यादा गाढ़ा है तो आप थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं.  
  • अगर आप चीनी का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप शहद भी डाल सकते हैं.
  • अब एक ग्लास में आइस क्यूब को डालकर तैयार किए हुए आम के मिश्रण को डाल दें. 
  • आप इसके ऊपर चाहे तो बारीक कटा बादाम और पुदीना के पत्ते के गार्निश के सकते हैं. इसका सेवन बच्चों के साथ मिलकर करें.

यह भी पढ़ें: Dahi Ke Sholay: ब्रेड और दही से बनी ये रेसिपी है लाजवाब, बन जाएगा सबका फेवरेट स्नैक

यह भी पढ़ें: Amritsari Chole Recipe: इस बैसाखी पर बनाएं ये स्पेशल छोले, स्वाद ऐसा की भूले न भुलाए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version