Mango Shahi Tukda Recipe: घर पर ऐसे बनाएं मुंह में घुल जाने वाली मिठाई आम शाही टुकड़ा

Mango Shahi Tukda Recipe: ऐसे में एक बार अगर आपने आम शाही टुकड़ा की रेसिपी घर में बना ली तो आपके घर वालों बार-बार इसकी डिमांड करेंगे.

By Shinki Singh | March 27, 2025 4:01 PM
feature

Mango Shahi Tukda Recipe: गर्मियों के मौसम में आम का स्वाद हर किसी को भाता है.आम एक ऐसा फल है जिससे आप कई तरह के शेक और मिठाईयां भी तैयार कर सकते हैं. आम शाही टुकड़ा एक ऐसा डेजर्ट है जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि इसे घर पर बनाना भी बेहद आसान है. यह मिठाई इतना साॅफ्ट होता है कि मुंह में अंदर जाते ही घुल जाता है.ऐसे में एक बार अगर आपने आम शाही टुकड़ा की रेसिपी घर में बना ली तो आपके घर वालों बार-बार इसकी डिमांड करेंगे.

सामग्री

  • 2 रोटियां (या ब्रेड के टुकड़े)
  • 1 कप आम का पल्प (पके हुए आम का गूदा)
  • 1/2 कप चीनी
  • 1/2 कप दूध
  • 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  • 2 चम्मच घी
  • बादाम और पिस्ता (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

  • सबसे पहले रोटियों को गोल टुकड़ों में काट लें और घी में सुनहरा होने तक तल लें. आप चाहें तो रोटियों को ओवन में भी क्रिस्पी बना सकते हैं.
  • एक पैन में दूध और चीनी डालकर उसे उबालें. फिर उसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • अब एक बाउल में पके हुए आम का गूदा डालें और उसमें उबला हुआ दूध मिला लें. इस मिश्रण को थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • तैयार आम का मिश्रण रोटियों पर डालें और कुछ देर के लिए सुस्वादु होने के लिए छोड़ दें.
  • फिर बादाम और पिस्ता से गार्निश करें ताकि यह और भी आकर्षक लगे.

Also Read:Sahjan Data Vegetable Recipe: सहजन डाटा की लाजवाब रेसिपी, स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम

Also Read : Veg Momos: मोमोज लवर्स के लिए परफेक्ट रेसिपी,हर कौर में खुशबू और स्वाद

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version