Manicure & Pedicure Tips At Home: सिर्फ 15 मिनट में घर पर करें बेहतरीन मनीक्योर और पैडीक्योर, जानें कैसे
Manicure & Pedicure Tips At Home : घर पर पाएं सैलून जैसा मनीक्योर और पैडीक्योर. जानिए आसान स्टेप्स और जरूरी टिप्स जो बनाएं आपके हाथ-पैर सुंदर और चमकदार.
By Shinki Singh | April 16, 2025 6:24 PM
Manicure & Pedicure Tips At Home: आजकल लोग समय की कमी और सैलून के खर्चों से बचने के लिए घर पर ही मनीक्योर और पैडीक्योर करने के तरीके ढूंढ रहे हैं.तो आज हम आपके लिये लाये है कुछ ऐसे आसान टिप्स जिसे अपनाकर आप महज 15 मिनट में ही घर पर बेहतरीन मनीक्योर और पैडीक्योर कर सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के.
घर पर मनीक्योर और पैडीक्योर करने के लिए आसान टिप्स
नाखूनों को साफ और तैयार करें: सबसे पहले अपने नाखूनों को अच्छे से धोकर, पुराने नेलपेंट को हटा लें. इसके बाद नाखूनों को अपनी पसंद के आकार में फाइल करें.
गुनगुने पानी में हाथ और पैर डुबोएं: एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा सा शैंपू या नमक डालें. अब अपने हाथों और पैरों को 5 से 7 मिनट तक डुबोएं ताकि नाखून मुलायम हो जाएं.
क्यूटिकल्स की देखभाल: नाखूनों के आस-पास के क्यूटिकल्स को नरम करने के लिए क्यूटिकल ऑयल लगाएं और हल्के से पुश करें.
मॉइश्चराइजेशन: हाथों और पैरों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें ताकि त्वचा नर्म और हाइड्रेटेड रहे.
नेल पेंट लगाएं: अब अपनी पसंद के रंग का नेल पेंट लगाएं. बेस कोट से शुरुआत करें फिर 2 कोट्स और अंत में टॉप कोट लगाकर नाखूनों को मजबूत और सुंदर बनाएं.
क्यों है यह तरीका फायदेमंद
समय की बचत: केवल 15 मिनट में आप सैलून जैसा लुक पा सकते हैं.
कम खर्च: घर पर मनीक्योर और पैडीक्योर करने से सैलून के खर्चों से बच सकते हैं.
स्वास्थ्य: अपने हाथों और पैरों की देखभाल करने के लिए आप बिना किसी रसायन के प्राकृतिक तरीके अपना सकते हैं.