यहां केवल महिलाओं को ही है बिजनेस की इजाजत, खास ड्रेस पहनकर लगाती हैं दुकान

Manipur Tourism: मणिपुर का इमा कीथल एशिया का सबसे बड़ा महिला बाजार है, जहां सिर्फ शादीशुदा महिलाएं व्यापार करती हैं. जानिए इस ऐतिहासिक बाजार की खासियतें, पारंपरिक चीजें और सामाजिक भूमिका के बारे में.

By Sameer Oraon | May 29, 2025 10:25 PM
an image

Manipur Tourism: मणिपुर देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह प्रदेश झील और यहां पर बने म्यूजियम के लिए जाना जाता है. लेकिन यहां एक पर एक ऐसा बाजार है जिसे केवल यहां कि महिलाएं ही चलाती है. जिसे इमा कीथल कहा जाता है. मणिपुरी भाषा में “इमा कीथल” का मतलब है “माओं का बाजार”. यह बाजार मणिपुर की राजधानी इंफाल में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाजार का इतिहास 500 साल पुराना है. 16वीं सदी में शुरू हुआ यह बाजार आज एशिया का सबसे बड़ा महिला बाजार बन चुका है.

केवल शादीशुदा महिलाएं ही कर सकती हैं व्यापार

इस बाजार की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां केवल शादीशुदा महिलाएं ही दुकान चला सकती हैं. आज इस बाजार में लगभग 5000 महिलाएं व्यापार करती हैं. यहां की महिलाएं अपने कारोबार के लिए एक संगठन से कर्ज लेती हैं और समय पर उसे चुका देती हैं.

Also Read: Numerology: मूलांक 7 वालों के लिए जानें कौन होगा बेस्ट लाइफ पार्टनर

सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जागरूक

इमा कीथल की महिलाएं सिर्फ व्यापार ही नहीं करतीं, बल्कि वे देश-दुनिया की खबरों से भी अपडेट रहती हैं. वे समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करती हैं. यही कारण है कि यह बाजार न सिर्फ खरीदारी के लिए बल्कि एक सामाजिक जगह के रूप में भी जाना जाता है.

क्या-क्या मिलता है इमा बाजार में?

सब्जियां, ताजे फल, मछली और मांस
सूखी मछली और जड़ी-बूटियां
हस्तशिल्प, बांस और धातु के सामान
मणिपुरी पारंपरिक कपड़े, जैसे फानेक और इनाफि
ऊनी कपड़े और पारंपरिक गहने
माथे पर लगाती है चंदन का लेप

मणिपुरी पोशाक पहनकर ही रहती है बाजार में

बाजार में महिलाएं पारंपरिक मणिपुरी पोशाक पहनकर रहती हैं और माथे पर चंदन का लेप लगाती हैं. एक कोने में महिलाएं ऊनी कपड़े बेच रही होती हैं तो दूसरी तरफ कोई मछली तौल रही होती है.

Also Read: Vastu Tips: अगर तुलसी के पौधे में दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, दुख और बर्बादी से पहले जरूर आते हैं नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version