Masala Papad Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तीखे स्वाद और कुरकुरेपन से भरा मसाला पापड़
Masala Papad Recipe: अगर आप चावल और शाम के समय में कुछ चटपटा और तीखा खाना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में मसाला पापड़ बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | June 29, 2025 1:12 PM
Masala Papad Recipe: अगर आप कुछ हल्का-फुल्का, जल्दी बनने वाला और चटपटा खाने का सोच रहे हैं, तो मसाला पापड़ एक अच्छा ऑप्शन है. यह एक ऐसा स्वादिष्ट नाश्ता है जो हर उम्र के लोगों को पसंद आता है. मसाला पापड़ न सिर्फ जल्दी तैयार हो जाता है, बल्कि इसके लिए ज्यादा सामग्री या मेहनत की भी जरूरत नहीं होती हैं. चाहे आप इसे चाय के साथ खाएं, मेहमानों को परोसें या शाम के भूख के समय कुछ हल्का खाना हो, तो ये हर मौके के लिए बेस्ट है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में मसाला पापड़ बनाने के बारे में.