Masoor Dal Tadka: अब सब्जी की टेंशन छोड़े, बनाएं मसूर दाल का तड़का, जानें रेसिपी
Masoor Dal Tadka: जब घर में सब्जी न हो और गरम चावल तैयार हों, ऐसे में आप घर पर आसानी से कुछ सामग्री और थोड़ी मेहनत करके मूंग दाल तड़का तैयार कर सकते हैं. आइए जानें इसे बनाने की रेसिपी.
By Priya Gupta | July 23, 2025 11:12 AM
Masoor Dal Tadka: घर में कई बार चावल बनाने के बाद ध्यान आता है कि सब्जी में क्या बनाया जाए? ऐसे में हम नहीं समझ पाते है की ऐसा क्या बनाए जो जल्दी बनने के साथ टेस्टी और हेल्दी भी रहें. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से घर पर आसानी से मसूर दाल का तड़का बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इस दाल में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.