Matar Chaat Recipe: चाट का असली स्वाद अब घर पर, ज़रूर ट्राय करें रेसिपी!
Matar Chaat Recipe: बाहर के खाने जैसा स्वाद अगर घर पर चाहिए तो आप ये रेसिपी जरूर ट्राय कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा सामग्री कि जरूरत भी नहीं पड़ती है. घर पर रखे हुए कुछ समान से घर पर ही इस टेस्टी चाट को तैयार कर सकते हैं.
By Prerna | June 9, 2025 8:06 AM
Matar Chaat Recipe: बच्चों से लेकर बड़ों सभी को एक जैसा खाना नहीं पसंद आता है. इसके लिए वे हमेशा चाहते हैं कि सब कुछ बदल कर उन्हें दिया जाए. ऐसे में अगर हम स्ट्रीट फूड की बात करें तो ये सबको पसंद आता है. स्ट्रीट फूड में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खाने में से एक है चाट, ये गरमागर्म सबको पसंद आता है. तो चलिए जानते हैं कि इस झटपट चाट को घर पर कैसे बनाया जाता है.