Matka Water Cooling Tips: स्वस्थ भी, ठंडा भी, जानिए मटके का पानी ठंडा रखने के घरेलू उपाय
Matka Water Cooling Tips: क्या फ्रिज जैसा चाहिए मटके का ठंडा- ठंडा पानी? तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताने जा रहें है. चलिए जानते हैं मटके के पानी को देर तक ठंडा और कूल करने के घरेलू उपाय के बारे में.
By Priya Gupta | May 4, 2025 7:46 AM
Matka Water Cooling Tips: गर्मियों में मटका (कूलर पॉट) का पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है. गर्मी में जितना हम फ्रिज के पानी से बचाव करेंगे उतना ही ये हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. ऐसे में गर्मी भी सिर चढ़ गई है, बहुत से लोगों को ठंडा पानी पीने की आदत भी हो चुकी है. ऐसे में आप इस गर्मी मटके के पानी पी सकते हैं. इसमें न केवल पानी को ठंडा रहता है बल्कि ये हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. मटका का पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा रहता है जो पाचन को भी सही करने में मदद करता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट टिप्स के बारे में बताने जा रहें है जिससे आप मटके के पानी को ज्यादा देर तक ठंडा रख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.
साफ-सफाई पर ध्यान
मटका का पानी तभी ठंडा और ताजा रहेगा, जब मटका अच्छे से साफ हो. इसके लिए आपको हर दिन मटका को अच्छे से धोकर सुखना चाहिए. जिससे उसमें मौजूद गंदगी या बैक्टीरिया ना रहे. इसके अलावा, मटका के अंदर कभी-कभी बेकिंग सोडा और पानी डालकर उसे अच्छे से रगडें जिससे उसमें जमी गंदगी निकल जाए.
मटका का ढक्कन बंद रखने से इसका पानी में धूल और गंदगी नहीं रहती हैं. ऐसे में अगर मटका को खुला रख दिया जाए, तो पानी जल्दी गंदा हो सकता है जिससे वो ठंडा नहीं रहेगा.
मटके के नीचे बालू रखें
मटका का पानी ठंडा रखने के लिए इसके नीचे बालू और मिट्ठी रखें. इससे मटका का पानी लंबे समय तक ठंडा और कूल रहता है.
मटके को कपड़े से ढकें
मटके को गीले कपड़े से पानी को ठंडा रखने में बहुत मदद मिलती है. इसके लिए आपको मटके के चारों तरफ कपड़े से अच्छे से लपेटें. ध्यान रहे कि कपड़ा ढीला न हो.