खुशियों की मिठास बढ़ाएगी MP की मशहूर मावा बाटी, घर बैठे बनाएं चाशनी में डूबी लाजवाब मिठाई
Mawa Bati: भारत में त्योहारों और खुशियों पर मिठाई का विशेष महत्व होता है. उनमें से ही एक मिठाई है - मावा बाटी, ये मध्यप्रदेश की सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट मिठाई है जो मावा से बनती है. ऐसे में आज हम आपको घर पर मावा बाटी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | June 3, 2025 1:46 PM
Mawa Bati: भारत में त्योहारों, शादियों और खुशी के हर मौके पर मिठाइयों का खास महत्व रहा है. माना जाता है कि मिठाई बांटने और खाने से आपसी रिश्तों में मिठास और प्यार बढ़ता है. ऐसे ही मौकों पर आप एक खास तरह की मिठाई घर बैठे बना सकते है, जो कि मावा बाटी के नाम से जानी जाती है. वैसे तो यह मिठाई मध्य प्रदेश में काफी लोकप्रिय है. लेकिन इसकी प्रसिद्धि पूरे भारत में है. दूध से बने मावे और चाशनी में डूबी यह मिठाई स्वाद में लाजवाब होती है. इसे लोग बड़े चाव के साथ खाते हैं. अगर आप भी कुछ खास मौके पर कुछ खास बनाने की सोच रहे हैं, तो मावा बाटी को ट्राई कर सकते हैं. आइए इसे बनाने की विधि के बारे में जानते हैं.