Mehndi Applying Tips: देखती रह जाएंगी सभी सहेलियां जब हाथों में लगी मेहंदी होगी ज्यादा लाल और गाढ़ी, जानें क्या है तरीका

Mehndi Applying Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका पालन अगर आप मेहंदी लगाने से पहले, मेहंदी लगाने के दौरान या फिर मेहंदी लगाने के बाद करते हैं तो आपके हाथों में लगा रंग ज्यादा लाल और गाढ़ा हो सकता है. चलिए जानते हैं कैसे.

By Saurabh Poddar | July 10, 2025 3:50 PM
an image

Mehndi Applying Tips: बात सावन के महीने की हो या फिर किसी भी आम फंक्शन की, लड़कियों को अपने हाथों में मेहंदी लगाना हमेशा से ही काफी ज्यादा पसंद आता है या फिर अच्छा लगता है. मेहंदी लगाते समय अक्सर वे एक-दूसरे से मजाक में यह भी कहती हैं कि अगर तुम्हारे मेहंदी का रंग ज्यादा लाल या फिर गाढ़ा हुआ तो इसका मतलब तम्हारा साथी तमसे काफी ज्यादा प्यार करता है और अगर यह रंग लाल और गाढ़ा नहीं हुआ तो वह तुमसे प्यार नहीं करता है. अब यह तो नहीं पता कि आपका पार्टनर आपसे कितना ज्यादा प्यार करता है लेकिन आज हम आपको जो तरीके बताने वाले हैं उनका जब आप पालन करेंगी तो आपके हाथों में लगी मेहंदी ज्यादा लाल और गाढ़ी जरूर हो जाएगी। चलिए जानते हैं कैसे.

कॉफी पाउडर का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों में लगी मेहंदी ज्यादा लाल और गाढ़ी हो तो ऐसे में आपको मेहंदी को घोलते समय उसमें आधा चम्मच कॉफी मिला देना चाहिए. जब आप ऐसा करती हैं तो आपको रेगुलर मेहंदी के रंग में और इसके रंग में अंतर साफ नजर आता है.

चायपत्ती का इस्तेमाल

अगर आप गहरा और गाढ़ा रंग पाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको मेहंदी के घोल में चायपत्ती का पानी मिला देना चाहिए. जब आप ऐसा करती हैं तो मेहंदी का रंग काफी ज्यादा गाढ़ा और खूबसूरत लगने लगता है.

नींबू-चीनी का इस्तेमाल

मेहंदी के रंग को ज्यादा लाल और गाढ़ा करने के लिए आपको सबसे पहले नींबू के रस को हल्का गर्म कर लेना है और इसमें थोड़ी सी चीनी मिला लेनी है. जब आप मेहंदी लगा लें तो उसके सूखने के बाद आपको इस मिक्सचर को अच्छे से अपने हाथों में लगा लेना है. ऐसा करने से आपको फायदा जरूर होगा.

तेल और लोशन का न करें इस्तेमाल

कई लड़कियां मेहंदी लगाने से पहले अपने हाथों पर तेल या फिर लोशन लगा लेती हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों में रंग ज्यादा गाढ़ा और लाल हो तो आपको यह गलती कभी भी नहीं करनी है. आपकी इस गलती की वजह से रंग कभी भी खिलकर सामने नहीं आता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version