Mehndi Design: ईद का मौका हो या शादी का फंक्शन, हाथों में रचाएं मेहंदी डिजाइन, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

Mehndi Design: त्योहार के टाइम पर तो मेहंदी लड़कियां शौक से लगवाती हैं. आजकल त्योहार और शादियों का टाइम चल रहा है और इस टाइम पर मेहंदी लगवाना तो बनता है. अगर आप भी बेहतरीन मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 7, 2025 12:08 PM
an image

Mehndi Design: मेहंदी किसी भी महिला के श्रृंगार का एक मुख्य हिस्सा है और इसे लगाने के बाद हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. त्योहार के टाइम पर तो मेहंदी लड़कियां शौक से लगवाती हैं. इस आर्टिकल में हम आपके के लिए कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें लगाने के बाद आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी और पर्व में आप सबसे अलग भी नजर आएंगी. तो आइए देखते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन.

ईद के मौके के लिए

ईद के मौके पर मेहंदी खास तौर पर लगाई जाती है. इस समय में आप अरबिक डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इसमें बेलें और पत्तियों के डिजाइन को बनाया जाता है. 

सिंपल मेहंदी डिजाइन 

अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो आप सिंपल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इसमें हथेली के बीच में फूल या एक लता से डिजाइन को क्रिएट किया जाता है.

Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ 

डीटेल मेहंदी डिजाइन

इस तरह के मेहंदी डिजाइन में कई तरह के डिजाइन का इस्तेमाल होता है और काम काफी बारीक होता है. इस डिजाइन को अगर आप शादी के फंक्शन में शामिल हो रहे हैं तो आप इस डिजाइन को बना सकते हैं. 

मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला मेहंदी डिजाइन एक यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन है. ये सभी त्योहार और समारोह के लिए परफेक्ट है और इसको लगाने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

इंडो अरबिक मेहंदी डिजाइन

आज कल फ्यूजन मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है. आप अगर कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं तो आप इंडो अरेबिक मेहंदी लगा सकते हैं. इस मेहंदी डिजाइन में अर्बिक पैटर्न और भारतीय पैटर्न का सुंदर मेल देखने को मिलता है. युवाओं के बीच ये डिजाइन काफी लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version