Mehndi Design: इशारों में दिल की बात कहती है ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Mehndi Design: मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन के जरिये करें अपने प्यार का इजहार और दिखें खास.

By Shinki Singh | June 12, 2025 6:55 PM
an image

Mehndi Design: शादी-ब्याह हो या कोई त्योहार, मेहंदी के बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है. यह सिर्फ एक कला नहीं बल्कि भावनाओं और परंपराओं का खूबसूरत संगम है. हर डिजाइन कुछ कहती है.

जियोमेट्रिक मेहंदी डिजाइन : इन डिजाइन में त्रिकोण, वर्ग, रेखाएं, और अन्य ज्यामितीय आकार शामिल होते हैं. ये डिजाइन बहुत ही साफ-सुथरे और स्टाइलिश लगते हैं जो एक मॉडर्न और शहरी लुक देते हैं.

फिंगर मेहंदी डिजाइन: जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है ये डिजाइन मुख्य रूप से उंगलियों पर केंद्रित होते हैं .इनमें उंगलियों के पोरों, नाखूनों के आस-पास या उंगलियों के पिछले हिस्से पर बारीक और जटिल पैटर्न बनाए जाते हैं.

कफ और बैंड मेहंदी डिजाइन : इन डिजाइन में कलाई के चारों ओर एक कंगन या बैंड की तरह डिजाइन बनाया जाता है. ये अक्सर फ्लोरल, पीकॉक या जियोमेट्रिक पैटर्न के साथ होते है.

अरेबिक फ्यूजन डिजाइन : यह अरेबिक मेहंदी की फ्लोई और बोल्ड लाइन्स को भारतीय या वेस्टर्न डिजाइन्स के बारीक पैटर्न के साथ मिलाकर बनाया जाता है.यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते है.

Also Read : Minimalist Mehndi Designs: सादगी में छुपी है असली खूबसूरती,ट्राय करें मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइनों की ये खास स्टाइल

Also Read :Latest Mehndi Designs: जब प्यार की मेहंदी होगी खास,पिया भी देखेंगे बार-बार

Also Read : Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version