Mehndi Designs for Chhath Puja: शुभ है मेहंदी, 10 मिनट में लगाएं ये सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन

Mehndi Designs for Chhath Puja: त्योहार की बात हो या फिर त्योहार का मौका , मेहंदी वाले हाथ इसकी रौनक बढ़ा देते हैं. छठ पूजा में भी आप खुद और दूसरों को भी शुभ मेहंदी लगा सकती हैं. अगर सोच रहें कि टाइम कहाँ है ? तो चिंता मत करिए 10 मिनट में लगाएं ये सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन.

By Meenakshi Rai | November 18, 2023 5:43 PM
feature

फेस्टिव मौका हो या कोई भी उत्सव का मौका मेहंदी लगाने का अपना आनंद है . छठ महापर्व का तो अलग ही उमंग और उत्साह होता है. ऐसे में कई महिलायें हाथों में शुभ मेहंदी लगाती हैं . अगर मेहंदी डिजाइन की बात करें तो बेल के डिजाइन इसकी शोभा बढ़ा देते हैं. इस तरह के डिजाइन आप बैक और फ्रन्ट हैण्ड पर बना सकती हैं.

हर बार मार्केट जाकर मेहंदी एक्सपर्ट से मेहंदी लगवाना आसान नहीं होता और कई बार इतना वक्त भी नहीं होता है. ऐसे में घर पर भी इस डिजाइन की सुंदर मेहंदी लगा सकती हैं.जिसमें अंगुलियों को फ़ील करना है लेकिन पूरा हाथ नहीं.

कई लड़कियों को बहुत भरी हुई मेहंदी की जगह सिम्पल मेहंदी पसंद है. ऐसे में बारीक पैटर्न के साथ फ्लावर वाली इस मेहंदी डिजाइन को लगाएं .

समय का अभाव है तो टेंशन मत लीजिए. आप फ्रन्ट और बैक हैंड के लिए गोल टिक्की डिजाइन और आसान फूल-पत्ती डिजाइन को हाथों पर बना सकती हैं.

ऐसी डार्क कलर की मेहंदी का इस्तेमाल कर मेहंदी के डिजाइन के साथ फ्यूजन करते हुए उंगलियों को पूरा कलर करते हुए अलग यूनिक डिजाइन बनाएं .

छठ पूजा में घाट पर जाना है . सुहागिन महिलायें भरी हुई चूड़ियों के साथ गोल टिक्की डिजाइन और बड़ी पत्तियों की इस डिजाइन को चुन सकती हैं .

पूजा की तैयारी और काम काज में अगर टाइम नहीं है तो घर की महिलायें छोटे फूलों और छोटी पत्तियों वाली डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं.

बॉक्स डिजाइन के साथ हाफ फूल डिजाइन से भरे हाथ बहुत ही सुंदर लगते हैं सबसे बड़ी बाट है कि इसे आप बहुत ही जल्दी और आसानी से लगा सकते हैं .

अपनी उंगलियों पर फूल वाली मेहंदी के डिजाइन बनाना है तो इसे चुन सकती हैं इसे लगाने में मुश्किल से 10 मिनट का टाइम लगेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version