स्टाइलिश कपड़ा पहनने के बाद भी उड़ेगा मजाक अगर आप भी करेंगे ये 5 गलतियां, लड़कियां छपरी कहकर चिढ़ाएंगी

Men's Grooming Tips: अच्छे कपड़े पहनने के बावजूद कई बार युवा अपना लुक खुद ही खराब कर बैठते हैं. चाहे बात हो गंदे जूतों की, गलत हेयरस्टाइल की या ओवर एक्सेसराइजिंग की. ये छोटी-छोटी गलतियां आपका स्टाइलिश लुक मज़ाक बना देती हैं. जानिए ऐसी 5 आम गलतियां, जिन्हें लड़के अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

By Sameer Oraon | July 8, 2025 8:47 PM
an image

Men’s Grooming Tips: लोगों को इंप्रेश करने और अच्छे दिखने की चाहत में आज के युवा स्टाइलिश कपड़े पहनने के साथ, ट्रेंडी फुटवियर खरीदते और ब्रांडेड एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अच्छे कपड़े पहनने के बाद भी उनका लुक खराब हो जाता है और लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. लेकिन हकीकत ये है कि महंगे और ट्रेंडी कपड़े पहनने से भी आपका लुक अच्छा लगे यह जरूरी नहीं है. क्योंकि स्टाइलिश केवल कपड़ों से नहीं, बल्कि हर छोटी बड़ी बातों का ध्यान रखने से बनते हैं. आज हम आपको यहां पर उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिसे आम तौर आज के युवा अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

अनमैचिंग बेल्ट, कपड़े और शूज पहनना

अगर आप फॉर्मल या सेमी-फॉर्मल लुक में हैं तो आपकी बेल्ट और जूते का कलर आपकी ड्रेस के अनुरूप होना चाहिए है. उदाहरण के लिए अगर आप फॉर्मल कपड़े पहन रहे हैं तो आपको फॉर्मल ब्लैक या ब्राउन शूज पहनना चाहिए. इसके अलावा आपकी कमीज भी प्लेन होनी चाहिए. यह बात छोटी भले छोटी लगे लेकिन स्टाइल में बड़ा फर्क डालती है.

Also Read: Lipstick Reuse Hacks DIY: आपकी पुरानी लिपस्टिक अब करेगी डबल काम,जानें कैसे

गंदे या बिना पॉलिश किए जूते

अक्सर लड़के स्टाइलिश दिखने के चक्कर में आउटफिट पर पूरा ध्यान तो देते हैं लेकिन फुटवियर की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. चाहे जूते महंगे हों या साधारण, अगर वह गंदे या स्क्रैच वाले हैं, तो पूरा लुक खराब कर देता है. जूतों को समय-समय पर साफ करना और पॉलिश करना बेहद जरूरी है.

हेयरस्टाइल की अनदेखी न करें

एक बढ़िया हेयरकट और सेट बाल आपकी लुक को या तो पूरी तरह निखार देगा या फिर पूरी तरह बिगाड़ देगा. कई युवा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में किसी नामचीन सेलिब्रिटीज की तरह हेयर कट कराते हैं. लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है. हर किसी को अपने फेसकट के अनुरूप अपना हेयरस्टाइल रखना चाहिए. कई युवक तो बिना कंघी किये या फिर लंबे बाल में ही घर से निकल जाते हैं. ये सारी चीजें उनके लुक को खराब कर देती हैं.

ओवर एक्सेसराइजिंग करना

कई लड़के जरूरत से ज्यादा चेन, रिंग्स या ब्रेसलेट पहन लेते हैं. ऐसा स्टाइल करके वो ‘कूल’ लुक देने की कोशिश करते हैं. हालांकि ऐसा करना उन्हें दूसरों के सामने मजाक का पात्र बना देता है. कई लड़कियां उन्हें छपरी कहती हैं. याद रखें एक्सेसरीज में बैलेंस बनाना जरूरी है. एक सिंपल वॉच या ब्रेसलेट काफी हो सकता है.

डियोड्रेंट या परफ्यूम की कमी

अच्छा दिखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है अच्छा महकना. कुछ लड़के फैशन पर खर्च तो कर देते हैं लेकिन बॉडी को नजरअंदाज कर देते हैं. इससे उनका आत्मविश्वास भी गिर सकता है और लोग आपकी प्रति गलत बना सकते हैं. इसलिए स्नान करने के बाद डियोड्रेंट या परफ्यूम लगाना जरूरी है.

Also Read: Latest Triple Toe Ring Designs: पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं इन ट्रेंडी डिजाइन के साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version