Merry Christmas 2021 Wishes: इन शुभकामना संदेशों के जरिए दोस्तों और परिजनों को विश करें मैरी क्रिसमस

Merry Christmas 2021 Wishes: क्रिसमस की तैयारियों के बीच लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजना शुरू कर चुके हैं. आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को क्रिसमस के लिए ये शुभकामना संदेश भेजें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 11:17 PM
feature

Christmas 2021: क्रिसमस पर्व शुरू होने में अब बस 2 दिन शेष हैं. क्रिसमस की तैयारियां घर-घर में शुरू हो चुकी हैं. लोग क्रिसमस ट्री, सीक्रेट गिफ्ट के अरेंजमेंट करने शुरू कर चुके हैं. बाजार में सेंटा क्लॉज और क्रिसमस ट्री से रिलेटेड सामान भरे पड़ें हैं. क्रिसमस की सारी तैयारियों के बीच लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी देना शुरू कर चुके हैं. आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को क्रिसमस के लिए ये शुभकामना संदेश भेजें.

क्रिसमस की खुशी,

गिफ्ट का आनंद सेंटा लेकर आया

तोहफा रंग-बिरंगा फेंक के रजाई,

निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा,

कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां,

गिफ्ट की गठरी लेकर संग।।

मैरी क्रिसमस

Merry Christmas 2021

इस क्रिसमस आपका जीवन

क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा और

भविष्य तारों की तरह

चमचमाता रहे!

Merry Christmas 2021

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को,

खुशियों से सराबोर रखे!

Merry Christmas 2021

ना कार्ड भेज रहा हूं

ना कोई फूल भेज रहा हूं

सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको

क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं

Merry Christmas 2021

क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
लाये खुशियां अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार,
Merry Christmas 2021

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !
Merry Christmas 2021

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम.

Merry Christmas 2021

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं

Merry Christmas 2021

देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा

Merry Christmas 2021

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है

Merry Christmas 2021

प्रभु ईशू का है ये पवित्र पर्व,

क्रिसमस की आप सभी को बधाई,

परमेश्‍वर के पव‍ित्र मार्ग का अनुसरण करें,

वो सदैव साथ है अपने बंदों के

सिर पर उसका हमेशा हाथ है

Merry Christmas 2021

मैं और मेरा परिवार आपके लिए,

प्यार, खुशी और शांति की कामना करता है,

आज, कल और हमेशा…

Merry Christmas 2021

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,

और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,

यह क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..

Merry Christmas 2021

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version