क्रिसमस की खुशी
गिफ्ट का आनंद,
तोहफा रंग-बिरंगा
निकलिए दोस्तों के संग
बनाकर मन अपना चंगा,
बस यही जिंदगी है यार।
क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं।
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ देकर जाएगा।
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना
इस सादगी संग यीशु के स्नेह में रहना।
Merry Christmas 2022
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार
Merry Christmas 2022
क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
Merry Christmas 2022
देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियों के दे जाएगा
मैरी क्रिसमस 2022
सेंटा आएगा, तुम्हारी सारी आशाएं पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के दिन पर, तौहफे खुशियों के दे जाएगा
Merry Christmas 2022
क्रिसमस 2022 आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला!
Merry Christmas 2022
सेंटा आएगा, तुम्हारी सारी आशाएं पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के दिन पर, तौहफे खुशियों के दे जाएगा
Merry Christmas 2022
जहां सारा मुस्कुराया
फिर से क्रिसमस आया,
दिल को दिल से मिलाने
ढेर सारी खुशियां लाया
Merry Christmas 2022
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Merry Christmas 2022
अवतरित हुआ परमपिता का प्रिय पुत्र
अब आयेंगी हमारे जीवन में खुशियां
Merry Christmas 2022
आओ भूलकर सारे गम…
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम!
Merry Christmas 2022
इंसानों के दुख हरने को परमपिता परमेश्वर ने
अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा था
चरनी में अवतरित हुए थे प्रभु यीशु मसीह
प्रभु यीशू धरती से दुखों का नाश करें
और पापों का अंत करें
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई