Metal Colourful Bangles:हर आउटफिट में लगेंगी कमाल,जब आप पहनेंगी मैटल कलरफुल बैंगल्स
Metal Colourful Bangles :चाहे आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनें, कैजुअल कुर्ता या फिर कोई फ्यूजन ड्रेस इन्हें पहन कर आप लगेंगी सबसे खूबसूरत.
By Shinki Singh | July 12, 2025 6:08 PM
Metal Colourful Bangles: हर महिला अपने आउटफिट को एक नया और शानदार लुक देना चाहती हैं. ऐसे में छोटे-छोटे एक्सेसरीज ही हमारे पूरे स्टाइल को बदल सकते हैं. मैटल कलरफुल बैंगल्स हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिये परफेक्ट है.ये रंगीन चूड़ियां इन दिनों फैशन में छाई हुई हैं और हर आउटफिट में कमाल लगने का जादू रखती हैं.चाहे आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनें, कैजुअल कुर्ता या फिर कोई फ्यूजन ड्रेस इन्हें पहन कर आप लगेंगी सबसे खूबसूरत.
कुंदन और मोती वर्क : सावन जैसे त्योहारों के दौरान मैटल बैंगल्स पर कुंदन और मोती का काम बेहद लोकप्रिय है. यह डिजाइन पारंपरिक लुक के साथ-साथ आकर्षण भी प्रदान करता है.
सिल्क थ्रेड रैप्ड बैंगल्स : मेटल बैंगल्स को सिल्क थ्रेड से लपेटकर डॉटेड पैटर्न बनाए जाते हैं जो एक यूनिक और एथनिक लुक प्रदान करते हैं.
गोल्डन और स्काई ब्लू स्पाइरल डिजाइन:गोल्डन और स्काई ब्लू रंगों का मिक्सप. जिसमें गोल्डन स्पाइरल डिजाइन होता है. एक एलिगेंट और क्लासिक लुक देता है.
मल्टी कलर स्टोन स्टडेड बैंगल्स : गोल्डन मेटल बैंगल्स पर पिंक, ब्लू, ग्रीन और येलो रंग के स्टोन का काम बैंगल्स को और भी आकर्षक बनाता है.
मोल्डेड और कट-वर्क डिजाइन : इन चूड़ियों में मेटल में ही उभरे हुए या कटे हुए डिज़ाइन होते हैं जैसे लहरें, पत्तियां या ज्यामितीय आकार. इन्हें फिर रंगीन कोटिंग या फिलिंग से सजाया जाता है.