सामग्री
- फुल क्रीम दूध – 2 लीटर
- चीनी – 1 कप (या स्वाद अनुसार)
- नींबू का रस – 2 चम्मच (या 1 बड़ा चम्मच सिरका)
- देशी घी – 1 बड़ा चम्मच
- इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
बनाने की विधि
दूध को करें गाढ़ा
- एक भारी तले की कढ़ाई लें और उसमें दूध डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
- दूध को लगातार चलाते रहें ताकि नीचे न जले.
- जब दूध लगभग आधा रह जाए तब नींबू का रस धीरे-धीरे डालें.
दाना (ग्रेन्स) बनाने का सीक्रेट
- जैसे ही दूध फटने लगे और हल्का दाना बनने लगे गैस को कुछ देर के लिए बंद करें और 5 मिनट बाद फिर चालू करें.
- यही प्रोसेस दूध को दानेदार बनाता है.
चीनी और स्वाद मिलाना
- अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालें.
- धीमी आंच पर इसे तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा और थोड़ा सा सूखने न लगे.
घी और सेट करना
- अब इसमें घी डालें और अच्छे से मिलाएं.
- एक प्लेट या टिन को घी लगाकर चिकना करें और मिश्रण को उसमें डालें.
- थोड़ा ठंडा होने दें फिर फ्रिज में 2 से 3 घंटे सेट होने के लिए रख दें.
- मिल्क केक को मनचाहे आकार में काटें और सर्व करें.
इन बातों का रखें खास ध्यान
- दूध को धीमी आंच पर ही पकाएं यही असली स्वाद देता है.
- नींबू का रस धीरे-धीरे डालें ताकि दाना अच्छे से बने.
- बार-बार गैस बंद और चालू करने से दाना और बेहतर बनता है.
- पूरी रेसिपी में धैर्य सबसे जरूरी है.
Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार
Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी