Mint Face Pack: चेहरे की रंगत निखारने के लिए लगाएं मिंट फेस पैक घर पर ऐसे बनाएं ये चमत्कारी नुस्खा
Mint Face Pack: चेहरे की रंगत निखारने और गर्मी दूर करने के लिए लगाएं पुदीना से बना यह घरेलू फेस पैक, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका.
By Pratishtha Pawar | June 16, 2025 3:14 PM
Mint Face Pack:गर्मी और धूल-धूप के कारण अक्सर चेहरे की रंगत मुरझा जाती है और चेहरे पर दाग-धब्बे या रूखापन नजर आने लगता है. ऐसे में बाजार के कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय अगर आप घरेलू उपाय अपनाएं तो वो ज्यादा असरदार और सुरक्षित होते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं एक आसान और नेचुरल फेस पैक के बारे में, जो पुदीना यानी मिंट से तैयार किया जा सकता है. यह न केवल चेहरे की गर्मी को दूर करता है, बल्कि त्वचा को ठंडक और चमक भी देता है.
How to Make Mint Face Pack at Home: कैसे बनाएं मिंट फेस पैक घर पर
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको जरूरत होगी कुछ आसान और घर में मौजूद सामग्रियों की. इसे आप रोजाना उपयोग कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में चेहरे की रंगत में फर्क महसूस करेंगे.
सामग्री
1 चम्मच पिसा हुआ पुदीना
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मच गुलाब जल
विधि
सबसे पहले कुछ ताज़े पुदीने की पत्तियों को धोकर पीस लें और उसका पेस्ट तैयार करें.
एक कटोरी में बेसन, कच्चा दूध और गुलाब जल लें.
अब इसमें पुदीना पेस्ट मिलाएं और एक स्मूद फेस पैक तैयार करें.
इस पेस्ट को 10-15 मिनट फ्रिज में रख दें ताकि यह ठंडा हो जाए.
Mint Face Pack कैसे करें उपयोग – चेहरे की गर्मी दूर करने का उपाय
चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें.
अब इस ठंडे फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें.
फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
हफ्ते में 3 बार इस पैक का उपयोग करने से चेहरे पर प्राकृतिक निखार आने लगेगा.
Benefits of Mint Face Pack for Skin: फायदे
यह पैक चेहरे की गर्मी और सूजन को कम करता है.
स्किन को ठंडक देता है और मुंहासे रोकता है.
गुलाब जल और दूध त्वचा को मुलायम बनाते हैं.
बेसन त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाकर ग्लो लाता है.
घरेलू नुस्खों से स्किन केयर करने का ये तरीका न सिर्फ किफायती है, बल्कि पूरी तरह से नेचुरल भी है.