Miss World Pageant 2023 : इस साल भारत में मिस वर्ल्ड पेजेंट आयोजित किया जा रहा है. भारत में मिस वर्ल्ड का आयोजन 28 साल के बाद किया जा रहा है.
कल रात दिल्ली के अशोका होटल में 71वीं मिस वर्ल्ड इवेंट की शुरुआत हुई. मिस वर्ल्ड में इस बार पूरी दुनिया से 117 देश शामिल हो रहे हैं.
सारे कंटेस्टेंट्स ने खूबसूरत कपड़े पहनकर रैंप वाॅक कर अपना परिचय दिया. सारे कंटेस्टेंट्स यूनिक और ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए.
Miss World Pageant में श्रीलंका, जापान, चीन और नेपाल की प्रतियोगी भी शामिल हुई हैं और उन्होंने अपने पारंपरिक कपड़ों में रैंप वाॅक किया है.
Miss World Pageant में कई प्रतियोगी अपने देश की पारंपरिक वेशभूषा में काफी खूबसूरत नजर आए और सबने स्टेज पर आने के बाद दोनों हाथ जोड़कर पहले नमस्ते कहा और उसके बाद अपने देश की संस्कृति का भी परिचय दिया.
नेपाल की कंटेस्टेंट प्रियंका रानी जोशी ने मिस वर्ल्ड पेजेंट में लहंगा पहनकर रैंप वाॅक किया.
चीन की कंटेस्टेंट ने भी रैंप वाॅक किया और नमस्ते कहकर दिल्लीवासियों का अभिवादन किया.
जापान की कंटेस्टेंट काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. भारत की ओर से रीता फारिया ने सबसे पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, उनके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने यह पुरस्कार जीता था.
Read also Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर पाना हो भोले बाबा का आशीर्वाद, तो लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन
इस साल सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. सिनी ने गुलाबी बनारसी सिल्क साड़ी में रैंप वाॅक किया. डायमंड ज्वेलरी कैरी कर सिनी ने अपने लुक को और भी एलिगेंट लुक दिया था. सिनी ने कहा कि मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व कर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है.
फेमिना मिस इंडिया 2022 के फिनाले तक जाने वाली पहली आदिवासी युवती बनीं रिया तिर्की
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई