Mixed Fruit Lassi Recipe: गर्मी में ठंडक और ताजगी का स्वाद, मिक्स फ्रूट लस्सी के साथ
Mixed Fruit Lassi Recipe: ताजे फलों से बनाई गयी यह लस्सी सभी को खूब पसंद आएगी. तो आइये आइये जानते हैं इस टेस्टी और हेल्दी लस्सी बनाने की आसान रेसिपी क्या है.
By Shubhra Laxmi | May 4, 2025 9:51 AM
Mixed Fruit Lassi Recipe: गर्मी के मौसम में लोग ठंडी और ताजगी से भरी ड्रिंक पीना बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में लस्सी एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आती है. अगर आप सादे लस्सी का स्वाद और इसके फायदे बढ़ाकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो इस गर्मी में मिक्स फ्रूट लस्सी जरूर ट्राई करें. यह न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि शरीर को ठंडक और ताजगी देने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. ताजे फलों से बनाई गयी यह लस्सी सभी को खूब पसंद आएगी. तो आइये आइये जानते हैं इस टेस्टी और हेल्दी लस्सी बनाने की आसान रेसिपी क्या है.
फलों को काटना: सबसे पहले, आम, अनानास और केले को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
ब्लेंडर में मिश्रण तैयार करना: अब एक ब्लेंडर में दही और कटे हुए फलों को डालें. इसके साथ ही दालचीनी पाउडर और शहद भी डालें. दालचीनी और शहद से लस्सी में एक बेहतरीन स्वाद और खुशबू आएगी. इसके बाद ब्लेंडर को मीडियम स्पीड पर चलाएं और मिश्रण को तब तक ब्लेंड करें जब तक वह पूरी तरह से स्मूथ और क्रीमी न हो जाए.
लस्सी को सर्व करना: अब तैयार मिश्रण को सर्विंग ग्लास में डालें. ग्लास में लस्सी भरने के बाद बर्फ के कुछ टुकड़े डालें ताकि लस्सी ठंडी और ताजगी से भरी रहे.
सजावट करना: लस्सी के ऊपर पुदीने के कुछ ताजे पत्ते डालकर सजाएं.