Modern Mangalsutra Bracelet Designs: मॉडर्न ब्राइड्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्रेसलेट मंगलसूत्र डिजाइन

Modern Mangalsutra Bracelet Designs: मॉडर्न मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन्स शादीशुदा महिलाओं के लिए नया ट्रेंड बन चुके हैं। ये सिंपल, स्टाइलिश और हर मौके के लिए परफेक्ट हैं.

By Pratishtha Pawar | May 12, 2025 9:34 AM
an image

Modern Mangalsutra Bracelet Designs: मंगलसूत्र भारतीय संस्कृति में विवाह का प्रतीक होता है. पहले इसे सिर्फ गले में पहना जाता था, लेकिन अब मॉडर्न ट्रेंड में इसकी डिजाइन और पहनने का तरीका भी बदल गया है. खासकर ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र आजकल बहुत ट्रेंड में है. यह डिजाइन स्टाइलिश भी है और हर मौके पर पहनने के लिए परफेक्ट भी.

Modern Mangalsutra Bracelet Designs: रोज पहनने के लिए सिंपल और स्टाइलिश मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन

1. इन्फिनिटी डिजाइन मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Infinity Design Mangalsutra Bracelet

इन्फिनिटी सिंबल प्यार और अनंत रिश्ते का प्रतीक है. इस डिजाइन में काली मोतियों के साथ गोल्डन इनफिनिटी का सिंबल होता है, जो इस ब्रेसलेट को यूनिक और रोमांटिक लुक देता है.

2. ईविल आई मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Evil Eye Mangalsutra Bracelet

बुरी नजर से बचाने वाला यह डिजाइन स्टाइल और सुरक्षा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. काले मोती और बीच में नीले रंग का ईविल आई इसे मॉडर्न और मीनिंगफुल बनाता है.

3. डायमंड स्टडेड मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Diamond Studded Mangalsutra Bracelet

डायमंड से सजे इस ब्रेसलेट में ब्लैक बीड्स के साथ छोटे-छोटे डायमंड्स जड़े होते हैं. यह ब्रेसलेट बेहद एलिगेंट होता है और पार्टी या फॉर्मल लुक के लिए परफेक्ट है.

4. पर्सनलाइज्ड नेम मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Personalised Name Mangalsutra Bracelet

इसमें आप अपने और अपने पति के नाम या इनिशियल्स को जोड़ सकती हैं. यह एक इमोशनल और पर्सनल टच देने वाला डिजाइन है जिसे शादी की सालगिरह पर गिफ्ट किया जा सकता है.

Also Read: Latest Modern Mangalsutra Design: मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन- अब छोटे पेंडेंट और सिंपल चेन वाले मंगलसूत्र का है ट्रेंड

5. ओवल शेप चेन ब्रेसलेट | Oval Shape Chain Mangalsutra Bracelet

इस ब्रेसलेट में काली मोतियों की चेन के साथ ओवल शेप का गोल्डन सेंटर पीस होता है. यह डिजाइन बेहद सिंपल लेकिन क्लासी लुक देता है.

Also Read: Latest Rani Haar Designs For Wedding: शादियों के सीजन में रानी हार के लेटेस्ट डिजाइन देखें

6. लेयर्ड मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Layered Mangalsutra Bracelet

अगर आप कुछ हटके चाहती हैं तो यह डिजाइन परफेक्ट है. इसमें दो या तीन लेयर होती हैं जिनमें काली मोतियों की चेन को सजाया जाता है. यह हाथ में बहुत रिच और फैशनेबल लगता है.

Also Read:Bangle Design For Wedding: शादी के लिए चुनें ये खूबसूरत कंगन डिजाइन, जोड़े आपके लुक में चार चांद

7. हार्ट चार्म मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Heart Charm Mangalsutra Bracelet

दिल के आकार का चार्म इस डिजाइन को बेहद रोमांटिक बनाता है. यह ब्रेसलेट खास मौकों जैसे एनिवर्सरी या वैलेंटाइन डे के लिए बेस्ट चॉइस है.

Also Read: Latest Engagement Ring Designs For Bride: अपनी लाइफ पार्टनर के लिए चुनें ये खूबसूरत डिजाइन के एंगेजमेंट रिंग

8. सिंपल गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Simple Gold Plated Mangalsutra Bracelet

जिन्हें सिंपल और डेली वियर डिजाइन्स पसंद हैं, उनके लिए यह डिजाइन एकदम सही है. इसमें सिर्फ काले मोती और पतली गोल्डन चेन होती है जो रोजमर्रा में पहनने के लिए परफेक्ट है.

Also Read: Latest Necklace Design | Gold Jadau Necklace: बहू को शगुन में दें ये डिजाइनर जड़ाऊ हार

9. मोती और कुंदन मंगलसूत्र ब्रेसलेट | Pearl and Kundan Mangalsutra Bracelet

इस डिजाइन में मोती और कुंदन का सुंदर काम किया गया होता है. यह ट्रेडिशनल फंक्शन या त्योहारों के लिए बहुत ही उपयुक्त होता है और आपको रॉयल लुक देता है.

Also Read: Double Layer Necklace Design: शादी में छा जाना है तो पहनें ये डबल लेयर वाला नेकलेस तारीफ करते नहीं थकेंगी आंटियां

10. एडजस्टेबल ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र | Adjustable Modern Bracelet Design

इस डिजाइन की सबसे खास बात है इसकी फिटिंग. इसमें स्लाइडिंग लॉक होता है जिससे आप अपने हाथ के अनुसार इसे टाइट या लूज कर सकती हैं. यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ बहुत ही स्टाइलिश भी दिखता है.

मॉडर्न मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन्स (Modern Mangalsutra Bracelet Designs) परंपरा को बनाए रखते हुए आज की फैशन-फ्रेंडली महिलाओं के लिए डिजाइन किए जा रहे हैं. ये डिजाइन्स कैज़ुअल, फॉर्मल, फेस्टिव हर मौके पर आपको एक नया और एलिगेंट लुक देते हैं.

Also Read: Latest Suit Designs For Newly Wed Bride: नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहनें ये डिजाइनर सूट, दिखेंगी बेहद खास

Also Read: Aditi Rao Hydari Kundan Earring Style for Wedding: अपनाएं अदिति राव हैदरी के कुंदन इयररिंग्स स्टाइल, बनें खूबसूरती की मिसाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version