क्रीमी मॉइस्चराइजर से बचें
ऑयली स्किन वालों को क्रीमी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए. ये उनकी त्वचा को और ज्यादा ऑयली बना सकते हैं, जिससे मुहांसे और दाग-धब्बे होने की संभावना बढ़ जाती है. क्रीमी मॉइस्चराइजर में अक्सर हेवी इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो त्वचा को भारी और चिपचिपा बनाते हैं. इसलिए जिन लोगों की स्किन ऑयली है उन्हें क्रीम मॉइस्चराइजर के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sunscreen For Skin: SPF 30 या 50, आपके लिए कौन सा बेहतर है? जानें यहां
जेल मॉइस्चराइजर का करें चुनाव
ऑयली स्किन वालों को अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए जेल मॉइस्चराइजर सबसे अच्छा ऑप्शन होगा. यह आपके स्किन को आयल फ्री लुक के साथ हाइड्रेट करता है. इसके साथ ही जेल मॉइस्चराइजर आपके स्किन को लाइट और नॉन-ग्रीसी फील देता है, जो ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत जरूरी है.
एलोवेरा जेल को करें स्किनकेयर में शामिल
एलोवेरा जेल में कई ऐसे गुण होते हैं जो ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. यह स्किन को हाइड्रेट रखता है, साथ ही स्किन की एक्स्ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करता है. इसके अलावा, एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो स्किन की एक्ने और पिम्पल्स को कम करने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Oily Skin Care In Summer: गर्मी के दिनों में ऐसे करें ऑइली स्किन की देखभाल, नहीं होगी एक्ने, पिम्पल्स की समस्या
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.