Money Plant: घर की इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, गलत जगह पर लगा हो तो होता है नुकसान

Money Plant: वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट लगाना बेहद शुभ होता है. इससे घर और वहां रहने वाले लोगों के जीवन में पॉजिटिविटी आती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मनी प्लांट लगाने के बाद भी परेशानी बनी रहती है. ऐसा क्यों होता है जानें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 11:59 AM
an image

मनी प्लांट घर में लगा हो तो धन में वृद्धि होती है लेकिन कई बार इसका उल्टा असर भी होता है. इस वजह है मनी प्लांट का गलत दिशा में होना. वास्तु अनुसार घर की दक्षिणपूर्व दिशा में मनी प्लांट रखना सबसे ज्यादा फलदायक होता है. मान्यता के अनुसार यह दिशा भगवान गणेश की होती है. इससे नकारात्मकता दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. 

मनी प्लांट का पौधा घर के ईशानकोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. क्योंकि यह सही दिशा नहीं है और गलत दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने से इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.

मनी प्लांट की बेल को जमीन पर न पड़ने दें उसे किसी धागे या लकड़ी की मदद से जमीन से उपर रखें. मनी प्लांट का संबंध चूंकि घर के सदस्यों की तरक्की से है ऐसे में यदि मनी प्लांट की बेल जमीन पर हो तो उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सफलता में बाधा आती है.

मनी प्लांट के सूखे या पीले पत्ते अशुभता की ओर ईशारा करते हैं. ऐसे में यदि आपके घर के मनी प्लांट के पत्ते पीले हो गये हों या सूख गये हों तो उसे तुरंत हटा दें. बेल सूख गई हो तो उसे भी तुरंत हटा कर नये पौधे लगाएं.

मनी प्लांट को घर के बाहर न लगायें. क्योंकि ऐसा करने से इसकी शुभता आपतक या आपके परिवार के सदस्यों तक नहीं पहुंच पाती है. इस लिए मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर ही रखें.

मनी प्लांट के पौधे की बेलें जल्दी-जल्दी बढ़ती हैं. ऐसे में कई लोग उसे घर के बाहर की तरफ लटका देते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो जान लें कि यह सही नहीं है. मनी प्लांट की बेलें भी आपके घर के अंदर की तरफ लटकनी चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version