Monsoon Dress Idea: मानसून में लगाए फैशन का तड़का, लोग जरूर पूछेंगे स्टाइलिंग टिप्स
Monsoon Dress Idea: मानसून के समय में हर जगह लोगों को घूमने का मन होता है लेकिन कपड़ों के कारण वो लोग कहीं बाहर नहीं निकलते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मानसून में कौन से कपड़े और कौन से नहीं.
By Prerna | June 19, 2025 10:46 AM
Monsoon Dress Idea: मानसून के समय में लोगों बारिश तो खूब पसंद होती है लेकिन इस समय में कपड़ों के चुनाव को लेकर लोग थोड़े परेशान जरूर होते हैं. कौन से कपड़े पहने जो बारिश में पहने पर आरामदायक हो. कलर्स को लेकर भी काफी ज्यादा परेशानी होती हैं. मानसून के समय में हर जगह लोगों को घूमने का मन होता है लेकिन कपड़ों के कारण वो लोग कहीं बाहर नहीं निकलते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मानसून में कौन से कपड़े और कौन से नहीं.
फ्लोरल प्रिन्ट
बारिश के समय में फ्लोरल प्रिन्ट के कपड़े काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. ये कपड़े ईजी तो कैरी होते हैं. इसके साथ ही ये कपड़े बारिश में पहनने से हल्के होते है साथ ही अगर ये भीग जाते हैं तो फ्लोरल प्रिन्ट के कारण पानी इस पर पता नहीं चलता है.
ढीले-ढाले कपड़े
बारिश के मौसम में हमहस ढीले-ढाले कपड़े ही पहनने चाहिए क्योंकि बारिश मे भीगने के बाद टाइट कपड़े बदन पर चिपक जाते हैं. इसके जगह वो ढीले-ढाले कपड़े पहनते हैं तो बारिश में भीगने के बाद भी वो जल्दी सुख जाते हैं. जिसके कारण बारिश में लोग इसे पहनना ज्यादा पसंद करते हैं.
चटकीले रंग का करे इस्तेमाल
मानसून के दिनों में हमेशा चटकीले रंग जैसे हरा, पीला, लाल, नीला, इस तरह का पहनना चाहिए. ये सभी रंग बारिश के मौसम में ज्यादा खिलते हैं क्योंकि बारिश में हर जगह हरियाली होती है. इसलिए ये रंग ज्यादा खूबसूरत होते हैं.
लेयर्ड कपड़ों का करें इस्तेमाल
बारिश में लेयर्ड कपड़ों को पहनना चाहिए, ताकि अगर कपड़े भीग भी जाएं तो लेयर्ड होने के किसी तरह की कोई परेशानी न खड़ी हो. लेयर्ड कपड़े बारिश में जल्दी सुख जाते हैं.