Monsoon Hacks: बारिश में पनपने वाले अनचाहे मेहमानों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये देसी नुस्खें 

Monsoon Hacks: आप भी इन बिन बुलाए मेहमानों से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. की किस तरह से आप इन बिन बुलाए मेहमानों को घर में घुसने से रोक सकते हैं.

By Prerna | June 10, 2025 9:20 AM
an image

Monsoon Hacks: बारिश जितना बढ़िया और सुहाना होता है, उतना ही अपने साथ परेशानियों को भी लेकर आता है. बारिश में जितनी भी चीजें होती हैं वो सारी घर में मुसीबत ही लाता है. बरसाती कीड़े-मकोड़ों का झुंड भी ले आता है. मच्छर, मक्खी, चींटी, छोटे कीड़े और कई बार तो बड़े-बड़े भृंग भी घर में घुसकर जीना मुश्किल कर देते हैं. ये न सिर्फ परेशान करते हैं बल्कि घर में कई तरह की बीमारियों को भी साथ लाता है. ऐसे में अगर आप भी इन बिन बुलाए मेहमानों से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. की किस तरह से आप इन बिन बुलाए मेहमानों को घर में घुसने से रोक सकते हैं. 

इन टिप्स को करें फॉलो 

जालीदार खिड़की और दरवाजे

अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों पर मच्छरदानी या जाली लगाना. ये सुरक्षा कवच का काम करती हैं जो हवा को तो अंदर आने देती है लेकिन कीड़े-मकोड़ों को बाहर ही रोक देती हैं. छोटी-हहोती दरारें या छेद भी अगर खिड़की के आसपास हैं तो उसे भी जल्द ही भरवा देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: शहर के शोर से दूर अहमदाबाद के ये खूबसूरत नजारे एक बार देख लें तो हो जाएंगे दीवाने

नीम का तेल और कपूर 

थोड़ा सा नीम का तेल पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालकर इसे घर के कोने में स्प्रे कर देना चाहिए. खासकर शाम के समय में पर्दों के पीछे, घर के कोनों में, खिड़कियों के आसपास में जहां से कीड़े आते हैं. इसकी जो गंध होती है उससे कीड़े मकोड़ों को बहुत परेशानी होती है. ऐसे हर रोज करने से घर में कीड़े-मकोड़े घर में नहीं आते हैं. कपूर का इस्तेमाल भी आप कीड़े-मकोड़ों को घर में आने से रोक सकते हैं. कपूर की धूमनी को जलाने से उससे धुआं होता है और इसस एकीड़े घर में नहीं आते है. 

सही पौधों का करें चुनाव 

कुछ ककुह ऐसे पौधे होते है जिनकी महक कीड़ों को नहीं पसंद आती है. इसलिए घर के आस-पास में जीतने भी पौधे हम लगाते हैं उन्हे उसी हिसाब से लगाने चाहिए जिसकी गंध कीड़े मकोड़ों को नहीं पसंद हो. जैस एकी आप तुलड़ी का पौधा लगा सकते हैं. तुलसी के पौधे समने रहने से मच्छर घर में नहीं आते है. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: रिटायरमेंट के बाद जीवनसाथी को लेकर जाइए इन जगहों पर, प्यार हो जाएगा दोगुना

साफ-सफाई है जरूरी

बारिश के समय में घर के आस-पास हमेशा साफ-सफाई रखनी चाहिए. कई बार गंदगी के कारण भी घर के कोनों में मच्छर और घर के अंदर कॉकरोच आ जाते हैं. इसके लिए घर के कोनों में हमेशा फ़िनाइल पानी में डालकर पोंछा लगाना चाहिए. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version