रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
बारिश के दिनों में आपको अपने बालों पर रोजमेरी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसे इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को नारियल या फिर जोजोबा ऑयल में अच्छे से मिक्स कर लेना है और फिर से अपने स्कैल्प और बालों का अच्छे से मसाज करना है. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके नए बाल उगना शुरू हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
भृंगराज ऑयल का इस्तेमाल
भृंगराज ऑयल को आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आपके स्कैल्प में ब्लड फ्लो बेहतर हो जाता है और आपके बालों के जड़ों को न्यूट्रिशन भी मिलता है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपके नए बाल उगना शुरू हो सकते हैं.
एलोवेरा जेल और तिल के तेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल को ऐसे भी बालों के लिए काफी काम का माना जाता है. वहीं, जब आप इसमें तिल के तेल को मिलाकर इसका इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं तो यह काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. जब आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल स्कैल्प करते हैं तो आपके बालों के जड़ों की न्यूट्रिशन मिलता है और साथ ही स्कैल्प को ठंडक भी मिलता है.
ये भी पढ़ें: Dyed Hair Care: बालों में कलर नहीं टिकता ज्यादा दिनों तक? लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.