Monsoon Hair Care Tips: बालों को बार-बार धोएं नहीं
बारिश में बाल जल्दी गंदे होते हैं. लेकिन बार-बार धोना सही नहीं. इससे बाल रूखे और टूटने लगते हैं. सप्ताह में 2-3 बार हल्के शैम्पू से बाल धोएं ताकि बाल स्वस्थ रहें.
Monsoon Hair Care Tips: कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें
बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाना जरूरी है. यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. खासकर बारिश में बालों में नमी बनी रहती है. इसलिए कंडीशनर बालों की सुरक्षा करता है.
Monsoon Hair Care Tips: घरेलू हेयर पैक लगाएं
मॉनसून में बालों के लिए दही, शहद और एलोवेरा का हेयर पैक बहुत फायदेमंद होता है. यह बालों को पोषण देता है और झड़ने से बचाता है. हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं.
ये भी पढ़ें: Monsoon Home Care Tips: बारिश में घर की नमी और सीलन से बचाने के 5 फटाफट और असरदार तरीके, तुरंत आजमाएं
ये भी पढ़ें: Glowing Skin Tips: सिर्फ 10 मिनट में स्किन चमकेगी शीशे जैसी, आजमा कर देखिए
Monsoon Hair Care Tips: बालों को बिना रगड़े सूखने दें
गीले बालों को तौलिये से रगड़ना बालों को नुकसान पहुंचाता है. हल्के से दबाकर पानी निकालें और हवा में सूखने दें. इससे बाल फ्रिजी नहीं होते.
Monsoon Hair Care Tips: बालों को धीरे-धीरे कंघी करें
गीले बालों को जबरदस्ती कंघी न करें. धीरे-धीरे और अच्छे दांत वाली कंघी से बाल सुलझाएं. इससे बाल टूटने और झड़ने से बचते हैं.
Monsoon Hair Care Tips: बालों को खुला न छोड़ें
बारिश में बाल खुले रहने से वे ज्यादा गंदे और उलझे होते हैं. इसलिए बालों को पोनी या चोटी में बांधकर रखें. इससे बालों की सुरक्षा होती है.
Monsoon Hair Care Tips: हेडस्कैल्प की सफाई रखें
मॉनसून में बालों के साथ-साथ सिर की त्वचा की भी देखभाल करें. हफ्ते में एक बार हर्बल तेल से सिर की मालिश करें. यह बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाएगा.
ये भी पढ़ें: Moong Dal Kachori Recipe: बारिश हो या पार्टी, इस झटपट रेसिपी से बनाएं सभी की फेवरेट मूंग दाल कचौड़ी
ये भी पढ़ें: Dry Hair Treatment: रूखे-बेजान बाल होंगे चमकदार, फ्लैक्स सीड्स मास्क से जानिए घर पर हेयर बोटॉक्स ट्रिक
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.