Monsoon Hair Care: मॉनसून में अब नहीं होंगे बाल खराब, इन असरदार नुस्खों का करें इस्तेमाल

Monsoon Hair Care: आप इन सभी परेशानियों से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है कि कैसे आप घर के सामान से ही बालों को रख सकते हैं.

By Prerna | June 10, 2025 3:13 PM
an image

Monsoon Hair Care: बरसात आते ही गर्मियों से राहत मिलती है. मौसम सुहावने लगते हैं, ठंडी हवाएं चलती हैं और बारिश की फुहारें बालों में प्रॉब्लं लेकेयर आती हैं. बढ़ी हुई नमी, एसिडिक बारिश और फंगल इन्फेक्शन बालों की जड़ों को कमजोर कर सकती है जिससे बाल झड़ने लगते हैं. अगर आप इन सभी परेशानियों से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है कि कैसे आप घर के सामान  से ही बालों को रख सकते हैं. 

मॉनसून में क्यों झड़ते हैं बाल

मॉनसून में ही सबसे ज्यादा बाल क्यों झड़ते हैं ये सोचने वाली बात होती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि बारिश की नमी के कारण सिर में पसीना और तेल ज्यादा बनने लगता है. जिसके कारण बालों में रूसी कि समस्या शुरू हो जाती है।रूसी हों के कारण बालों कि जड़ें कमजोर हो जाती हैं. एक बार अगर बालोन में रूसी की समस्या शुरू हुई तो फिर बालों के झड़ने का मुख्य कारण वही बन जाता है. 

कैसे रखे बालों का ख्याल

बालों का ख्याल रखने के लिए सबसे बेहतर उपाय है घरेलू नुस्खे. घरेलू नुस्खों स् बालों को कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि बाल और भी ज्यादा हेल्दी और शाइनी हो जाती है. इसलिए महंगे प्रोडक्ट्स को ज्यादा अपने बालों में नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. 

कपूर और नरियाल का तेल

कपूर और नारियल का तेल रूसी को बालों से दूर रखता हैं. इसे जरूरी है कि बाल धोने से कुछ देर पहले लगाकर बालों को अच्छे से कंघी करें. ऐसा करने से बालोक कि जड़ों से रूसी धीरे-धीरे निकाल जाएगी. 

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा जेल बालों में हुए रूखे पन को खत्म करता है. इसके साथ ही ये बालों को चमकदार बनाता है. रात में सोने से पहले बालों में एलोवेरा जेल जरूर लगाना चाहिए. 

ऑलिव ऑइल 

बालों को हफ्ते में एक बार ऑलिव ऑइल से मसाज जरूर देना चाहिए. बालों का मसाज करने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं और और वे कम गिरते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version