मानसून में बालों की हो गई है दुर्दशा, तो आज ही लगाएं ये गुलाबी रस
Monsoon Hair Care: जब भी बालों की देखभाल की बात आती है तो लोग महंगे प्रोडक्ट्स की तरफ भागते हैं लेकिन फिर भी बालों पर कुछ खास असर नहीं दिखाई देता है, ऐसे में घरेलू उपाय ही बालों को वापस पहले की तरह करते हैं.
By Prerna | June 23, 2025 1:15 PM
Monsoon Hair Care: बारिश में अधिकतर ऐसा होता है कि लोग भीग जाते हैं और उनके बालों पर असर होता है. बारिश में बालों पर असर होने के कारण बाल बहुत ज्यादा फ्रीजि और कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बारिश में अपनी सेहत के साथ-साथ बालों का भी ठीक से ध्यान रखें, ताकि वो खराब न हो. लेकिन जब भी बालों की देखभाल की बात आती है तो लोग महंगे प्रोडक्ट्स की तरफ भागते हैं लेकिन फिर भी बालों पर कुछ खास असर नहीं दिखाई देता है, ऐसे में घरेलू उपाय ही बालों को वापस पहले की तरह करते हैं. चलिए फिर आपको बताते हैं कौन से हैं वो घरेलू उपाय.
कैसे रखे बालों का ख्याल
बारिश के समय में घर से बालों में तेल लगा कर न निकलें. कोशिश करें की जब भी बाहर निकले तो बाल अच्छे से बंधे हो क्योंकि अगर बाल खुले होंगे औ रूनमें तेल लगे होंगे तो बाल और भी ज्यादा डैमेज होंगे. अगर आप बारिश से भीग कर आए हैं तो बालों को याद से अगले दिन धो लें वरना बाल आपस में उलझ जाएंगे.
बालों की जड़ों को कैसे करें मजबूत
बारिश में इसलिए भी बाल टूट जाते हैं क्योंकि वो कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है उनकी अच्छे से मालिश की जाए ताकि बाल कमजोर न हो. इसमें प्याज बड़ी भूमिका निभाता है, प्याज के रस को निकाल कर घर में अगर आप अपने बालों में लगाते हैं तो ये आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाता है.
कैसे इस्तेमाल करे प्याज का रस
प्याज के रस को इस्तेमाल करना बेहद ही आसन है. इसके लिए आपको कच्चे प्याज को काट कर उए मिक्सर में अच्छे से गरईनद कर लेना है. इसके बाद एक पतले कपड़े की मदद से रस को निकाल लेंगे और एक बोतल में इसे सिक्योर करके रख लेंगे. अब जब भी बाल धोने जाएंगे बारिश के दिनों में तो इसे एक बार बालों की जड़ों में अच्छे से स्प्रे कर लेंगे और हल्के हाथों से पूरे सर में अच्छे से मसाज कर लेंगे.
प्याज के रस से बालों को ढेरों फायदे मिलते हैं. इससे बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं. हफ्ते एन 3 से 4 बार इस रस को बालों में लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती है जिसके कारण बाल कम गिरते हैं, बालों में चमक वापस आती हैं. इसके साथ ही साथ बाल मजबूत होते हैं.