Monsoon Health Tips: बरसात के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं

Monsoon Health Tips: बरसात के मौसम में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, इसलिए सही खानपान को दिनचर्या में शामिल करना बहुत जरूरी है. जानें कि इस मौसम में कौन-कौन से खाद्य पदार्थ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं और किन चीजों से परहेज करना चाहिए, ताकि हम स्वस्थ और ताजगी भरे अंदाज से इस मौसम का आनंद उठा सकें

By Rinki Singh | August 1, 2024 4:45 PM
feature

Monsoon Health Tips: बरसात के मौसम में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. ऐसे में इस मौसम में सही खानपान को अपने दिनचर्या में शामिल करना बहुत जरूरी है, जिससे हम कई बीमारियों से बचे रहें. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस दौरान सही आहार लेना न केवल हमारी सेहत को ठीक रखता है, बल्कि हमें कई बीमारियों के खतरो से भी बचाता है. जिससे कि हम स्वस्थ रहते हुए ताजगी भरे अंदाज से इस मौसम का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं. तो आइए इस लेख से हम आपको बताते हैं कि बरसात के इस खूबसूरत मौसम में हमें किन चीजों का सेवन करना चाहिए और क्या सेवन नहीं करना चाहिए.

खुद को हाइड्रेटेड रखें

बरसात के मौसम में अक्सर लोग पानी कम पीते हैं. जबकि इस मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप गर्म पेय पदार्थ, जैसे हर्बल चाय, सूप, और गर्म पानी नियमित पिएं.इससे जुकाम और सर्दी-खांसी नहीं होता है. स्किन ग्लो करती है और आपका शरीर हाइड्रेटेड रहता है.

Also Read: Husband-Wife-Fight-Misunderstanding-Illegal-Relationship-Domestic-Violence-Lifestyle-News

Also Read: Beauty Tips: चेहरे पर Vitamin E Capsule लगाने के नुकसान, इस्तेमाल से पहले करें ये काम

मौसमी फलों का करें सेवन

बरसात के मौसम में मौसमी फल खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्यवर्धक होता है. इस मौसम में मिलने वाले फल आम, जामुन, सेव, और पपीता, तथा विटामिन सी युक्त फल जैसे संतरा, नींबू, और आंवला, का सेवन करें. जिससे हमारा इम्यून सिस्टम को मजबूत होता हैं.

ताजा खाना खाएं

बरसात के मौसम में ताजा खाना खाएं. बाहर का खाना, या फास्ट फूड खाने से बचें क्योंकि इनमें इस मौसम में बैक्टीरिया होने का खतरा ज्यादा होता है. इस तरीके का भोजन करने से आप बीमार पड़ सकते हैं. इस मौसम में उबली हुई सब्जियां खाना सबसे अच्छा होता है.

Also Read: Beauty Tips: फेस मसाज के होते हैं कई फायदे, आप भी जानें

मसालेदार भोजन से परहेज करें

बरसात के मौसम में तापमान में परिवर्तन होता रहता है, मसालेदार भोजन शरीर को अधिक गर्म कर सकता है, जिससे तबियत खराब हो सकती है और अधिक पसीना आ सकता है. मसालेदार भोजन से स्किन पर जलन और खुजली की समस्या हो सकती है. जिससे पेट की समस्याएँ जैसे डायरिया और दर्द का खतरा बढ़ जाता हैं.

मांस-मछली का सेवन न करें

मांसाहारी भोजन अगर सही तरीके से न पकाया जाए तो फूड प्वाइजनिंग हो सकती है. बरसात के मौसम में सीफूड खाने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय मछलियों में बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read: Baby Girl Name: माता सीता के नाम पर रखें अपनी रानी बिटिया का नाम

सलाद

सलाद और सब्जियों में फंगस और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. बारिश के कारण सब्जियों में गंदगी और प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, बरसात में सलाद से परहेज करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है.

https://youtu.be/t6lUTGSuMsc?si=TT-Gc8ibZWR89Wa4

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version