Monsoon Kitchen Hack: किचन में सीलन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जादुई तरीके 

Monsoon Kitchen Hack: इस बदबू से छुटकारे पाने के लिए लोग परेशान रहते है लेकिन क्या आप जानते हैं की देसी नुस्खों के साथ आप इस बदबू को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. चलए इस आर्टिकल में बताते हैं आपको कौन से हैं वो उपाय.

By Prerna | June 19, 2025 1:07 PM
an image

Monsoon Kitchen Hack: बरसात के समय में महिलाओं को किचन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सबसे पहला कारण है दीवारों में सीलन. दीवारों में सीलन लगने के कई सारे कारण हो सकते जिसमें से की सबसे पहला कारण है किचन की छत पर पानी का जमना. जब सीलन पूरे किचन के दीवारों में फैल जाती है तो सांस लेना भी मुश्किल होता है. इस बदबू से छुटकारे पाने के लिए लोग परेशान रहते है लेकिन क्या आप जानते हैं की देसी नुस्खों के साथ आप इस बदबू को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. चलए इस आर्टिकल में बताते हैं आपको कौन से हैं वो उपाय. 

पंखे का करे इस्तेमाल

किचन में पंखे का इस्तेमाल करने से सीलन की बदबू नहीं आती है, क्योंकि ये सीलन को सुखाने में मदद करती है. पंख चलने से किचन में हवा का प्रवाह बना रहता है. जिसके कारण किचन में बनी हुई सीलन जल्द खत्म हो जाती है. इसके साथ ही किचनमें मौजूद खिड़की और दरवाजों को भी खोल कर रखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Asli Paneer Ki Pehchan: क्या आप भी हैं पनीर के शौकीन तो हो जाइए सावधान, ऐसे कीजिए असली और नकली पनीर की पहचान 

नींबू का करें इस्तेमाल

कई बार किचन में लगी हुई सीलन के कारण बर्तनों में बदबू आने लगती हैं. इस बदबू को हटाने के लिए सबसे बेहतर है कि नींबू के रस का इस्तेमाल किया जाए. इसे सीलन की बदबू नहीं आएगी इसके साथ ही बर्तनों से  चिकनाहट भी हट जाएगी. 

चावल को रखें दूर

किचन में रखे हुए कच्चे चावलों में सीलन का असर बहुत जल्द दिखाई देता है. ऐसे में आप चवाल को किसी ऐसी जगह रख सकते हैं जहां सीलन नहीं लगती है इससे चावल बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: भूलकर भी न रखें आलू और प्याज को साथ, वरना होगा भारी नुकसान 

एयर टाइट डब्बे 

किचन में नमी जितनी ज्यादा होगी सीलन लगने के आसार उतने ज्यादा होंगे. इसलिए हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि किचन में किस तरह से एयर टाइट डब्बों का इस्तमील ज्यादा किया जाए. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version