Monsoon Parenting Tips: मॉनसून में बच्चों को रखें स्वस्थ और बीमारियों से दूर, ये आसान उपाय अपनाएं
Monsoon Parenting Tips: इस आर्टिकल में हम मॉनसून में बच्चों को स्वस्थ और बीमारियों से बचाने के आसान तरीके बताएंगे. जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को खुश और तंदरुस्त रख सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | June 19, 2025 10:35 AM
Monsoon Parenting Tips: मॉनसून का मौसम बहुत खूबसूरत होता है. इस समय बारिश से धरती हरी-भरी हो जाती है. लेकिन बारिश के मौसम में बच्चों की सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि इस मौसम में बच्चे आसानी से बीमार हो सकते हैं. इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों की देखभाल अच्छे से करें. सही खाना, साफ-सफाई और आराम देना बहुत जरूरी है. इस आर्टिकल में हम मॉनसून में बच्चों को स्वस्थ और बीमारियों से बचाने के आसान तरीके बताएंगे. जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को खुश और तंदरुस्त रख सकते हैं.
Monsoon Parenting Tips: मॉनसून में बच्चों को स्वस्थ और बीमारियों से दूर रखने के आसान उपाय
बारिश के मौसम में बच्चों को साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. वे अक्सर बाहर खेलते हैं और कीचड़ में गिर सकते हैं. इसलिए बच्चों के हाथ-पैर रोज धोना बहुत जरूरी होता है. इससे उनकी सेहत अच्छी रहती है और बीमारियों से बचाव होता है.
मॉनसून में बच्चों को पौष्टिक और गर्मा-गर्म खाना खिलाएं. ताजी सब्जियां, फल और दालें उनके लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. जंक फूड से बच्चों को दूर रखें क्योंकि इससे उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है.
बारिश में बच्चों को गीले कपड़े पहनाने से बचाएं. गीले कपड़े से उन्हें ठंड लग सकती है और सर्दी-खांसी हो सकती है. हमेशा साफ और सूखे कपड़े पहनाएं ताकि वे बीमार न हों.
मॉनसून में बच्चों को खूब पानी पिलाएं. पानी से शरीर की सफाई होती है और वे तंदरुस्त रहते हैं. इससे पेट से जुड़ी बीमारियों से भी बचाव होता है.
घर को साफ और सूखा रखें क्योंकि बारिश में नमी से मच्छर और कीड़े बढ़ जाते हैं. मच्छरों से बचाव के लिए घर में कीटनाशक स्प्रे करें और पर्दे या खिड़कियां बंद रखें. इससे बच्चों को मच्छर जनित बीमारियां नहीं होतीं.
यदि बच्चे को बुखार, खांसी या पेट में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं. बारिश के मौसम में बीमारियां जल्दी फैलती हैं इसलिए देरी न करें. सही समय पर इलाज से बच्चे जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं.
मॉनसून में बच्चों को पूरा आराम और नींद देना बहुत जरूरी होता है. अच्छी नींद से उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है. इससे वे बीमारियों से बचकर स्वस्थ रहते हैं.