अधिक पानी से बचाएं
बारिश के मौसम में नमी अधिक होती है तो ज्यादा पानी पौधों में डालने से बचें. गमले की ड्रेनेज को चेक करते रहें ताकि पानी जमा न हो. पानी जमा होने से पौधे की जड़ सड़ जाती है और पौधा खराब हो जाता है. अगर गमले में पानी भर जाए तो इसे तुरंत हटा दें.
गमले को करें शिफ्ट
ज्यादा बारिश से पौधों को बचाने के लिए आप गमले को शिफ्ट कर सकते हैं. आप शेड में पौधों को रखें ताकि बारिश के पानी से ज्यादा नुकसान न हो.
गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बरसात में तुलसी के पौधे की देखभाल है आसान, अपनाएं ये असरदार उपाय
खाद डालें
बारिश के मौसम में मिट्टी में नमी होती है. जड़ सड़े नहीं इसके लिए इसमें गोबर डालें. मिट्टी में पोषण बना रहे और पौधे की ग्रोथ अच्छे से हो इसके लिए आप खाद का इस्तेमाल करें.
कटिंग पर भी दें ध्यान
बरसात के मौसम में कटिंग पर भी ध्यान दें. इसे आप शुरुआत में ही कर लें क्योंकि बारिश में पौधा तेजी से बढ़ता है. जो पत्तियां सूख चुकी हैं उसे भी हटा दें.
बीमारी से बचाएं
इस मौसम कीड़ों और फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में आप नीम के तेल का छिड़काव करें. गमले में पत्ते जमा नहीं होने दें.
यह भी पढ़ें: Gardening Mistakes to Avoid: बालकनी में नहीं बढ़ रहे पौधे? ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार