Monsoon Skincare Tips: बारिश के मौसम में चेहरे पर लगाएं ये 3 चीजें और पाएं निखरी त्वचा

स्किन प्रॉब्लम्स से बचना है तो इस मानसून में अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय और रखें त्वचा को हेल्दी.

By Pratishtha Pawar | July 7, 2025 10:30 AM
an image

Monsoon Skincare Tips: इस मौसम में नमी और धूल-मिट्टी की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, एलर्जी और ऑयली स्किन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में अगर आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें तो आपकी त्वचा स्वस्थ और निखरी रह सकती है. आज हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसी चीजों के बारे में, जिन्हें आप बारिश के मौसम में चेहरे पर लगाकर स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं – गुलाब जल, एलोवेरा जेल और नीम फेस पैक.

Monsoon Skincare Tips: अपने चेहरे को दे चमकनें

1. गुलाब जल (Rose Water)

इस तरह करें इस्तेमाल- गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में भर लें और रोज सुबह-शाम चेहरे पर स्प्रे करें. आप चाहें तो इसे कॉटन में लेकर चेहरे को हल्के हाथों से पोंछ भी सकते हैं.

फायदे

  • गुलाब जल चेहरे को हाइड्रेट करने का काम करता है.
  • यह स्किन की रेडनेस और जलन को कम करता है.
  • इसके एंटीसेप्टिक गुण त्वचा को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं.
  • बारिश में ऑयली स्किन को बैलेंस करने में मदद करता है.

2. एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

इस तरह करें इस्तेमाल – एलोवेरा जेल को रात में सोने से पहले अच्छे से चेहरे पर लगाएं. हल्की मसाज करें और इसे पूरी रात चेहरे पर लगा रहने दें. सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

फायदे

  • एलोवेरा जेल स्किन को डीप मॉइश्चर देता है और नमी बरकरार रखता है.
  • यह कील-मुंहासों को दूर करने में असरदार है.
  • एलोवेरा जेल त्वचा की सूजन को कम करता है और स्किन को ठंडक देता है.
  • स्किन की नैचुरल चमक लौटाता है और स्किन टोन को भी बेहतर बनाता है.

3. नीम फेस पैक (Neem Face Pack)

इस तरह करें इस्तेमाल – नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें.

फायदे

  • नीम फेस पैक चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटाता है.
  • यह एंटी-बैक्टीरियल है और पिंपल्स व ब्रेकआउट को रोकता है.
  • स्किन पोर्स को साफ कर उन्हें टाइट करने में मदद करता है.
  • दाग-धब्बों को हल्का करता है और स्किन को क्लियर बनाता है.

बारिश के मौसम में स्किन की खास देखभाल बेहद जरूरी है क्योंकि इस मौसम में नमी और गंदगी की वजह से स्किन इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है. गुलाब जल, एलोवेरा जेल और नीम फेस पैक जैसी नैचुरल चीजों का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को हेल्दी और फ्रेश बनाए रख सकते हैं.

Also Read:Avocado Hair Mask for Healthy Hair: एवोकाडो और नारियल तेल से बना हेयर मास्क बालों के लिए होता है बेहद फायदेमंद, जानें इसके फायदे

Also Read: Benefits of Black Tea: काली चाय के सेवन से होते है आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभ, सेहत के लिए है एक बेहतरीन पेय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version