पंखे में सुखाएं कपड़े
अगर आपके कपड़े गीले हैं और कई-कई दिनों तक धूप न निकलने की वजह से उन्हें सुखा पाना आपके लिए सिरदर्द बन गया है तो ऐसे में आपको पंखे का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको सभी गीले कपड़ों को पंखे के नीचे बिछा देना है और उसे फुल स्पीड में चलाकर छोड़ देना है. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि कपड़ों से पानी को अच्छे से निचोड़कर निकाल लिया गया हो.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा
हीटर का करें इस्तेमाल
कपड़ों को सुखाने के लिए आप सर्दियों में इस्तेमाल किये जाने वाले हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके कपड़े सूख नहीं रहे हैं तो ऐसे में यह हीटर आपके लिए काफी काम का होने वाला है. इसके लिए आपको एक बिस्तर में चादर बिछा लेना है और उसमें गीले कपड़ों को बिछा देना है. अब आपको इनके सामने थोड़ी दूरी पर हीटर को चालू करके छोड़ देना है.
आयरन या फिर प्रेस का करें इस्तेमाल
बारिश में न सूखने वाले गीले कपड़ों को सुखाने के लिए आप आयरन या फिर प्रेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आयरन का इस्तेमाल कर गीले कपड़े सुखाने के लिए आपको एक तौलिये पर सभी गीले कपड़ों को बिछा लेना है और उसके ऊपर एक साफ कपड़ा रख देना है. अब आपको इसके ऊपर हल्के हाथों से आयरन चलाना है. आपके ऐसा करने से गीले कपड़े कुछ ही देर में सूख जाते हैं.
हेयर ड्रायर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
आप गीले कपड़ों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको गीले कपड़ों को एक हैंगर से टांग लेना होगा और इस हेयर ड्रायर से उसपर गर्म हवा देना शुरू कर देना होगा. इसके इस्तेमाल से आपके गीले कपड़े काफी आसानी से सूख जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Onion Cutting Tips: प्याज काटते समय अब आंखों से नहीं गिरेगा एक भी बूंद पानी, अपनाएं ये ट्रिक्स