विनेगर का करें इस्तेमाल
कपड़ों को धोने के बाद सफेद विनगर का इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया उपाय होता है. इसके लिए आपको कपड़ा धोते समय बस एक चम्मच बाल्टी के पानी में डालना है और इसके बाद कपड़ों को इसमें सोक कर देना है. 10 मिनट तक इसे पानी में ही रख देना है. जिससे कपड़ों से आरही बदबू दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: पिया जी का दिल चुरा लेंगी ये हरी सड़ियां, इस हरियाली तीज पर करें ट्राय
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा एक नेचुरल गंध शोषक है, जिसके इस्तेमाल के बाद कपड़ों से बदबू चली जाती है. इसके लिए हमेशा कपड़े धोने वाले बाल्टी में बेकिंग सोडा को जरूर डालना चाहिए. इसके साथ-साथ ये कपड़ों से नमी भी अच्छी तरह से खींच लेता है. इसके लिए बस आपको अपने कपड़ों को के प्लास्टिक के बैग में डालना हैं और चुटकी भर बेकिंग सोडा डालकर रात भर के लिए इसे रख देना है. सुबह में इससे सारे सोडा को झाड देना है, ये कपड़ों से सारी नमी और बदबू को खिच लेगा.
यह भी पढ़ें: बदलते मौसम में इस तरह रखें बच्चे का ख्याल, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी
नीम पानी का करें इस्तेमाल
नीम के पत्तों को गर्म पानी में डालकर अगर 15 मिनट के लिए कपड़ों को उसमें डाल देंगे, तो कपड़ों से सारी बदबू चली जाएगी. इसक लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. अगर नीम के पत्ते नहीं मिल रहे है तो नीम के तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है जो की काफी अच्छा होता है. ऐसा करने से बारिश के कारण कपड़ों में जो किटाणु भी होंगे वो भी खत्म हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नहीं है ये जगहें, इस मानसून जरूर बनाए घूमने का प्लान