Moong Dal Khasta Kachori:हलवाई जैसा स्वाद अब घर पर, इन ट्रिक्स से बनेगी परफेक्ट कचौरी
Moong Dal Khasta Kachori: इस रेसिपी में हम आपको बताएंगे कि कैसे कचौरी को बाहर से खस्ता और अंदर से मसालेदार बनाया जाए वो भी बिना ज्यादा मेहनत के.
By Shinki Singh | July 26, 2025 8:34 PM
Moong Dal Khasta Kachori: मूंग दाल खस्ता कचौरी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है ना. बाजार में हलवाई की दुकान पर मिलने वाली खस्ता और कुरकुरी कचौरी का स्वाद भला किसे पसंद नहीं आता.आमतौर पर कचौरी बनाते वक्त वो हलवाई वाला स्वाद और परतदार टेक्सचर लाना थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन कुछ खास टिप्स और सही तरीके से आप भी बना सकते हैं परफेक्ट कचौरी. इस रेसिपी में हम आपको बताएंगे कि कैसे कचौरी को बाहर से खस्ता और अंदर से मसालेदार बनाया जाए वो भी बिना ज्यादा मेहनत के.