स्वाद का लगेगा चटकारा, जब खाएंगे मूंग दाल का तड़का
Dal Tadka Recipe: मूंग दाल तड़का एक हल्की, पचने में आसान और पौष्टिक भारतीय रेसिपी है. ये प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती हैं जो शरीर को ऊर्जा, वजन को कंट्रोल और पाचन में सहायक है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | June 28, 2025 2:01 PM
Dal Tadka Recipe: मूंग दाल तड़का एक स्वादिष्ट, पौष्टिक और हल्की भारतीय रेसिपी है, जो स्वाद और सेहत का बेहतरीन स्रोत है. यह दाल प्रोटीन, फाइबर और कई विटामिन से भरपूर होती है, जिससे यह शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ पाचन को भी बेहतर बनाती है. मूंग दाल पचने में आसान होती है, इसलिए यह बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए भी उपयुक्त मानी जाती है. ऐसे में आज हम आपको मूंग दाल तड़का बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले मूंग दाल को अच्छी तरह धोकर 15-20 मिनट के लिए भिगो दें.
अब प्रेशर कुकर में भीगी हुई दाल, पानी, आधा छोटा चम्मच हल्दी और स्वादानुसार नमक डालें.
अब इसे मध्यम आंच पर 2-3 सीटी आने तक पकाएं.
अब कुकर ठंडा होने पर ढक्कन खोलें और दाल को हल्का मसल लें.
अब एक पैन में 1-2 चम्मच घी या तेल गरम करें, फिर इसमें 1 छोटा चम्मच जीरा, एक चुटकी हींग और 1 सूखी लाल मिर्च डालें.
इसके बाद 4-5 कटी हुई लहसुन की कलियां, 1 छोटा चम्मच अदरक और 1 कटी हुई हरी मिर्च डालकर सबको हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
अब 1 बारीक कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक पकाएं, फिर 1 बारीक कटा हुआ टमाटर डालें और नरम होने तक भूनें. अब लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला लें.
अब तैयार हुए तड़के को पकी हुई दाल में डालें और इसे 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें. इसके बाद अब इसके ऊपर से हरा धनिया काटकर डालें.
गरमा-गरम मूंग दाल तड़का को चावल, रोटी, जीरा राइस या पराठे के साथ परोसें.