पसंदीदा फूल और केक
मदर्स डे की सुबह ही आप अपनी मां को उनके पसंद की फूलों का बुके डे कर उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं. पसंदीदा फूलों का बेकु एक बेहतरीन उपाय है अपनी मां खुश करने का, और उनके लिए अपने प्यार को जाहीर करने का. इसके साथ उनकी पसंद का केक भी आप बुके के साथ उन्हें डे सकते हैं.
मां के पसंद का खाना बनाए
बचपन से देखते आए है हम सब कि कोई त्यौहार हो या कोई छुट्टी का दिन मां को किचन से कभी छुट्टी नहीं मिलती. ऐसे में क्यों न इस बार मां को किचन से एक दिन की छुट्टी दी जाए. उनकी जगह आज किचन उनके बच्चें संभाले और उनसे पूछे कि आपको क्या मन है खाने का फिर वो उन्हें बना कर दिया जाए. ऐसे में आप उनकी खुशियों का भी ख्याल रखेंगे और उनक लिए जो भाव और प्यार आपके मां में है वो भी जाहीर हो जाएगा.
स्पा या सैलून की करें बुकिंग
दिन भर हमारे बारे में सोचती है मां, उनके लिए हमें सोचना चाहिए. ऐसे में उनकी थकान मिटाने के लिए और उन्हें आराम देने के लिए एक बेहतर स्पा और हेयर सैलून में बुकिंग करके उन्हें वहां लेकर जा सकते है. ये उनके लिए एक अच्छा गिफ्ट होगा. इससे उन्हें काफी खुशी मिलेगी.
शॉपिंग पर लेकर जरूर जाएं
हमने अक्सर देखा है कि हमारे जरूरत का सामान या फिर हमारे लिए कुछ हो मां कभी किसी चीज की कमी नहीं होने देती है, तो ऐसे में मदर्स डे के दिन मां को शॉपिंग पर लेके जाना एक बेहतर उपाय हो सकता है. उन्हें उनकी पसंद के कपड़े, आभूषण ये सारी चीजें उन्हें दिला सकते है.