Mother’s Day 2025 Wishes: तू जब मुस्कुराती है मां… मदर्स डे के मौके पर भेजें ये खास और खूबसूरत संदेश

Mother’s Day 2025 Wishes: किसी भी बच्चे के लिए उसका संसार मां ही होती है. इस रिश्ते में सिर्फ ममता और निस्वार्थ प्यार ही देखने को मिलता है. मां के इसी त्याग और प्यार को सम्मान देते हुए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. मदर्स डे को और भी स्पेशल बनाएं भेजें ये संदेश.

By Sweta Vaidya | May 10, 2025 11:38 AM
an image

Mother’s Day 2025 Wishes: किसी भी बच्चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं होता है और ये एक बहुत ही प्यारा और अनोखा रिश्ता होता है. किसी भी बच्चे के लिए उसका संसार मां ही होती है. इस रिश्ते में सिर्फ ममता और निस्वार्थ प्यार ही देखने को मिलता है. मां के त्याग और प्रेम की तुलना आप दुनिया में किसी भी चीज से नहीं कर सकते हैं. मां के इसी त्याग और प्यार को सम्मान देते हुए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और इस बार ये दिन 11 मई को मनाया जाएगा. मदर्स डे को और भी स्पेशल बनाएं भेजें ये संदेश अपनी मां को और उन सभी महिलाओं को जो आपके जीवन में मां समान है. 

Mother’s Day 2025 Wishes 

  • जिस घर में मां की दुआएं होती हैं,

वहां कभी परेशानियां टिकती नहीं.

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है,

तेरे साथ हर मुश्किल आसान सी लगती है

आई लव यू मां.

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • मां की गोद जन्नत से कम नहीं होती,

उसकी ममता कभी खत्म नहीं होती

हैप्पी मदर्स डे 2025

  •  मां तेरा आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी दौलत है.

हैप्पी मदर्स डे 2025

  • हैप्पी मदर्स डे मां! 

तुझसे बड़ा कोई नहीं इस दुनिया में.

  • दुनिया की सबसे प्यारी इंसान को सलाम, मेरी मां

हैप्पी मदर्स डे!

  • मां, तेरा हर स्पर्श मेरे लिए एक दुआ है. 

हैप्पी मदर्स डे!

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: मां के बिना अधूरी है जिंदगी, इस बार मदर्स डे को अलग अंदाज में करें सेलिब्रेट

  • तू जब मुस्कुराती है मां

जैसे सारी दुनिया खिल उठती है.

हैप्पी मदर्स डे 2025.

  • तू फिक्र में डूबी रहती है, मैं बेफिक्र हो जाता हूं,

मां, तू साथ हो तो हर दिन खास हो जाता है. 

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • तेरे आंचल की ठंडी छांव में जन्नत मिलती है,

मां तेरे बिना ये दुनिया वीरान सी लगती है

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • मां वो है जो थककर भी मुस्कुराती है,

जो खुद भूखी रहकर भी तुझे खिलाती है

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • मां को देखूं तो खुदा नजर आता है,

उसका साया हर गम से बचा ले जाता है

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • मां का प्यार वो ताकत है जो कभी खत्म नहीं होती

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • तूने मुझे चलना सिखाया, आज मैं उड़ रहा हूं मां तेरे आशीर्वाद से

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • जो हर दुख में ढाल बनकर खड़ी रहे, वही होती है मां

हैप्पी मदर्स डे मां!

  • मां के बिना सब सुना लगता है,

हर खुशी अधूरी सी लगती है

मां का प्यार ही सबसे खास है,

इससे बड़ी कोई पूजा नहीं होती.

हैप्पी मदर्स डे मां!

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: मदर्स डे के मौके पर मां को दें स्पेशल और डिलीशियस सरप्राइज, बनाएं कुछ अपने हाथों से  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version