Mother’s Day 2025 Wishes: तू जब मुस्कुराती है मां… मदर्स डे के मौके पर भेजें ये खास और खूबसूरत संदेश
Mother’s Day 2025 Wishes: किसी भी बच्चे के लिए उसका संसार मां ही होती है. इस रिश्ते में सिर्फ ममता और निस्वार्थ प्यार ही देखने को मिलता है. मां के इसी त्याग और प्यार को सम्मान देते हुए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. मदर्स डे को और भी स्पेशल बनाएं भेजें ये संदेश.
By Sweta Vaidya | May 10, 2025 11:38 AM
Mother’s Day 2025 Wishes: किसी भी बच्चे के लिए मां से बढ़कर कोई नहीं होता है और ये एक बहुत ही प्यारा और अनोखा रिश्ता होता है. किसी भी बच्चे के लिए उसका संसार मां ही होती है. इस रिश्ते में सिर्फ ममता और निस्वार्थ प्यार ही देखने को मिलता है. मां के त्याग और प्रेम की तुलना आप दुनिया में किसी भी चीज से नहीं कर सकते हैं. मां के इसी त्याग और प्यार को सम्मान देते हुए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और इस बार ये दिन 11 मई को मनाया जाएगा. मदर्स डे को और भी स्पेशल बनाएं भेजें ये संदेश अपनी मां को और उन सभी महिलाओं को जो आपके जीवन में मां समान है.