बिना पुजारी के चलता है भारत का ये रहस्यमयी मंदिर, गूंजती हैं अलौकिक ध्वनियां

MP Tourism: मध्य प्रदेश का दत्तात्रेय मंदिर अपनी अनोखी परंपराओं, बिना पुजारी की पूजा, अलौकिक ध्वनियों और प्राचीन शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव और मानसिक शांति प्रदान करता है.

By Sameer Oraon | June 26, 2025 5:47 PM
an image

MP Tourism: मध्य प्रदेश की धरती न केवल प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध है, बल्कि यह अनेक आध्यात्मिक और धार्मिक स्थलों की भूमि भी है. इन्हीं में से एक है दत्तात्रेय मंदिर, जो अपनी अद्भुत मान्यताओं, प्राचीन इतिहास और रहस्यमय कहानियों के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करता है.

क्या है इस मंदिर का इतिहास

दत्तात्रेय मंदिर भगवान दत्तात्रेय को समर्पित है, जो त्रिदेव – ब्रह्मा, विष्णु और महेश – का संयुक्त अवतार माने जाते हैं. कहा जाता है कि इस स्थान पर भगवान दत्तात्रेय ने तपस्या की थी और भक्तों को ज्ञान, शक्ति और मोक्ष का मार्ग दिखाया था. लोककथाओं के अनुसार, इस मंदिर में स्थापित मूर्ति स्वयंभू (स्वतः प्रकट) मानी जाती है और यहां की ऊर्जा साधकों को विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करती है.

Also Read: Parenting Tips: बच्चों को कैसे सिखाएं पैसों की बचत करना? यहां जानें सबसे कारगर तरीका

मंदिर में नहीं है कोई पुजारी

दत्तात्रेय मंदिर की विशेषता यह है कि यहां भगवान श्री दत्तात्रेय की पूजा-अर्चना के लिए कोई स्थायी पुजारी नहीं है. माना जाता है कि यह दुनिया के उन दुर्लभ मंदिरों में से एक है जहां बिना पुजारी के नियमित पूजा होती है. बावजूद इसके, मंदिर की व्यवस्था पूरी तरह अनुशासित और व्यवस्थित रहती है. यहां की सभी जिम्मेदारियां सेवादार निभाते हैं, जो हर सप्ताह बदलते रहते हैं. खास बात यह है कि किसी सेवादार को दोबारा सेवा का अवसर पूरे एक वर्ष बाद ही मिलता है.

मंदिर में सुनाई देती है अलौकिक ध्वनियां

दत्तात्रेय मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि यहां रात्रि में दिव्य सुगंध स्वतः फैलती है. कई श्रद्धालुओं ने यहां ध्यान साधना के दौरान अलौकिक ध्वनियां सुनने का अनुभव साझा किया है. मंदिर के गर्भगृह में स्थापित मूर्ति पर जल चढ़ाने से विशेष रोगों से मुक्ति मिलने की मान्यता भी है. यही वजह है कि दूर-दूर से लोग यहां अपनी समस्याओं का समाधान खोजने आते हैं.

भारतीय शिल्पकला का बेहतरीन उदाहरण है दत्तात्रेय मंदिर

दत्तात्रेय मंदिर प्राचीन भारतीय शिल्पकला का एक उत्तम उदाहरण है. मंदिर की दीवारों पर की गई नक्काशी और शिखर की कलाकृतियां मध्यकालीन स्थापत्य शैली की झलक देती हैं. मंदिर परिसर में एक प्राचीन कुंड भी है, जिसका जल पवित्र माना जाता है.

भक्तों की आस्था का केंद्र

प्रतिवर्ष दत्त जयंती के अवसर पर यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. इस दौरान भजन-कीर्तन, यज्ञ और विशेष पूजन का आयोजन होता है. यहां आने वाले श्रद्धालु केवल दर्शन के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उन्नति की तलाश में भी पहुंचते हैं.

Also Read: बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नहीं है ये जगहें, इस मानसून जरूर बनाए घूमने का प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version