Muharram : इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम है. इस महीने को मातम के महीने के रूप में मनाया जाता है क्योंकि मुहम्मद साहब के नाती इमाम हुसैन इस महीने में अपने साथियों के साथ शहीद हुुए थे. मुहर्रम अल्लाह का महीना है, यह एक पाक महीना है.
मजार पर जाएं
मुहर्रम अल्लाह का महीना है. इसमें बरकत आती है. अगर आप इस महीने में मजार पर जाएंगे और वहां चादर चढ़ाएंगे तो वह एक पाक काम होगा.
Also read : Muharram Special Chonge : घर पर ही ट्राई करें मुहर्म स्पेशल मीठे चोंगे, जानिए बनाने की विधि
रोजा रखें
महुर्रम के दौरान आप 10 रोजे रख सकते हैं, क्योंकि रमजान के बाद इसी महीने में सबसे अधिक रोजा रख सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया में जो चीजें चल रही हैं, वो ना करें.
Also read : Muharram Recipes: मोहर्रम के दौरान बनाई जाने वाली विशेष रेसिपीज़
मनहूस नहीं है मुहर्रम
मुहर्रम के महीने को मनहूस ना करें. यह सबसे पाक महीना है. यह बरकत वाला महीना है, इसमें खूब मदद कीजिए. इस महीने में अल्लाह की नेमत मिलती है.
Also read :Muharram Special Recipe: इस साल मुहर्म को बनाएं खास ये गुलाबी शरबत के साथ, ट्राई करें ये रेसिपी
नमाज पढ़ें और दीन की सेवा करें
मुहर्रम के महीने में कुरान खरीदें और पांचों वक्त की नमाज अदा करें. यह आपको अल्लाह के करीब लेकर जाएगा.
Also read : Hair Spa: क्या आप भी कराते हैं हेयर स्पा, जानें इसके फायदे और नुकसान
Also read :Eggs Benefits: रोज अंडा खाने के 5 सबसे बड़े फायदे जान रह जाएंगे हैरान
Also read : Monsoon umbrella collection: अम्ब्रेला का फैशन कलेक्शन, यहां देखें ट्रेंडी छाता
कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. उस शहादत को याद करने और अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने के लिए यह जरूरी है कि हम उन उपायों को करें, जो इस पाक महीने को और भी पाक बना दें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई