Multani Mitti Face Packs: गर्मी में मुल्तानी मिट्टी से पाएं ग्लोइंग और ठंडी त्वचा, ये फेस पैक हैं बेस्ट
Multani Mitti Face Packs: अगर आप भी गर्मी में अपनी त्वचा को निखारना चाहते हैं और उसे ठंडा रखना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी के ये फेस पैक आपके लिए बेस्ट हैं. आइये, जानते हैं कैसे आप इन्हें घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपनी त्वचा को गर्मी से बचा सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | April 20, 2025 3:50 PM
Multani Mitti Face Packs: गर्मी के दिनों में तेज धूप, पसीना और गंदगी के कारण चेहरे पर जलन, दाग-धब्बे और बेजान त्वचा की समस्या बढ़ने लगती है. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग एक बेहतरीन उपाय साबित होता है. यह ना सिर्फ त्वचा को ठंडक देती है, बल्कि यह चेहरे से एक्स्ट्रा तेल, गंदगी और धूल को भी हटाकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाती है. अगर आप भी गर्मी में अपनी त्वचा को निखारना चाहते हैं और उसे ठंडा रखना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी के ये फेस पैक आपके लिए बेस्ट हैं. आइये, जानते हैं कैसे आप इन्हें घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपनी त्वचा को गर्मी से बचा सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में जरुरत अनुसार गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक स्किन को ताजगी और ठंडक प्रदान करता है, साथ ही आपकी त्वचा को साफ भी करता है.
मुल्तानी मिटटी और नींबू का फेस मास्क तैयार करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में लें. इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं. तैयार मास्क को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें. फिर पानी से फेस वाश कर लें. नींबू और शहद त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं और मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहरे से साफ करती है.
मुल्तानी मिट्टी और खीरे का फेस पैक
इसके लिए 2 चम्मच खीरे का रस निकालकर 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मुल्तानी मिट्टी में मिला लें. जरुरत होने पर इसमें और खीरे का रस ऐड करें. इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. यह पैक त्वचा को ठंडक देता है और त्वचा को निखारने में मदद करता है.