Multani Mitti For Hair: बेजान बालों को कहें अलविदा,ट्राय करें यह ट्रिक्स और देंखे कमाल
Multani Mitti For Hair : इससे बाल धोने से न केवल बालों की सेहत में सुधार होता है बल्कि यह आपको लंबे समय तक सुंदर और चमकदार बालों का तोहफा भी देता है.
By Shinki Singh | March 11, 2025 2:59 PM
Multani Mitti For Hair: क्या आपके बाल बेजान और कमजोर हो गये हैं. आप लंबे समय से अपने बालों की खोई हुई चमक और शाइन वापस पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कोई भी तरीका काम नहीं आ रहा है. ऐसे में हम आपको आज कुछ शानदार ट्रिक्स बताने जा रहें है जिससे आप अपने बालों को फिर से खूबसूरत और लंबा बना सकती हैं. मुल्तानी मिट्टी बालों को पोषण देती है और उन्हें डैमेज होने से बचाती है.
हेयर फॉल को करें कंट्रोल : यदि आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें. यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है और बालों का झड़ना रोकने में मदद करती है. मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने से बालों की ग्रोथ भी तेज होता है.
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए : मुल्तानी मिट्टी में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ या रूसी की समस्या को ठीक करने में मदद करते हैं. यह खुजली और जलन को भी शांत करती है जो डैंड्रफ के कारण होती है. सप्ताह में 2 से 3 बार मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिल सकती है.
ऑयली बालों से निजात दिलाए : ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदेमंद है. यह स्कैल्प से अतिरिक्त ऑयल को सोख लेती है और सीबम के अतिरिक्त उत्पादन को रोकती है जिससे बालों का चिपचिपापन दूर होता है और बाल अधिक साफ-सुथरे नजर आते हैं.
बालों को बनाएचमकदार : यदि आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें. यह बालों को न केवल शाइन देती है बल्कि रूखे बालों को भी नरम और चमकदार बनाती है. बेहतर परिणाम के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में दूध और एलोवेरा जेल मिला कर बालों पर लगा सकते हैं.