Mustard Oil For Hair Growth: कमर तक लंबे बाल चाहिए,सरसों के तेल में मिलाएं ये 3 चीजें और देखें कमाल
Mustard Oil For Hair Growth: अगर आपको भी चाहिए कमर तक लंबे बाल तो अपनायें यह ट्रिक्स.
By Shinki Singh | May 17, 2025 2:55 PM
Mustard Oil For Hair Growth : लंबे बाल हर किसी को पसंद होते हैं लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खान-पान और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के कारण बाल अक्सर कमजोर होकर झड़ने लगता हैं और बढ़ना भी बंद हो जाता हैं. ऐसे में अगर आप भी नेचुरल तरीके से कमर तक लंबे बाल पाना चाहती हैं तो घर में मौजूद सरसों का तेल आपका सबसे सच्चा साथी बन सकता है. सुन कर अजीब लगेगा लेकिन चलिये जानते हैं कैसे सरसों का तेल कमाल कर सकता है.
करी पत्ता : करी पत्ता ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन B और प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं. करी पत्तों को धोकर सुखा लें और फिर सरसों के तेल में डालकर हल्की आंच पर पकाएं जब तक पत्ते कुरकुरे ना हो जाएं
गुड़हल के फूल : गुड़हल के फूल बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते हैं. यह स्कैल्प को ठंडक देता है डैंड्रफ को दूर करता है और बालों में नेचुरल चमक लाता है. गुड़हल के ताजे फूलों को छोटे टुकड़ों में काटकर उसी तेल में डालें जिसमें करी पत्ता पक रहा है. फूल हल्का ब्राउन हो जाएं तब गैस बंद करें
कैस्टर ऑयल : कैस्टर ऑयल बालों की जड़ों में रक्त संचार बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ में तेजी आती है और झड़ने की समस्या कम होती है.करी पत्ता और गुड़हल वाला तेल ठंडा होने के बाद उसमें 2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें.