Pickle Recipe: आम और मिर्च नहीं, इस बार ट्राई करें सरसों का अचार, जानें विधि
Pickle Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में आम और गाजर का नहीं, बल्कि सरसों का अचार बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत और सामग्री नहीं लगती हैं.
By Priya Gupta | July 4, 2025 1:19 PM
Pickle Recipe: हर घर की रसोई में अचार तो जरूर ही मिल जाता है. ये न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और पारंपरिक स्वादों को भी बनाए रखता है. ऐसे में आजतक आपने आम का अचार, गाजर का अचार, नींबू का अचार या मिक्स अचार तो जरूर खाया होगा और हर अचार में कहीं न कहीं सरसों का स्वाद भी महसूस किया होगा. लेकिन आज सिर्फ आपको सरसों का अचार बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी तीखी खुशबू, खट्टा-तीखा स्वाद इसे बहुत खास बनाता है. तो चलिए जानते हैं इस लेख में चटपटे सरसों के अचार बनाने के बारे में.